live
S M L

हिमाचल: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टूरिस्ट बस, 26 लोग घायल

घायल 26 यात्रियों में से 18 को सोलन जिले के नालाघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है

Updated On: Jan 22, 2019 11:36 AM IST

FP Staff

0
हिमाचल: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी टूरिस्ट बस, 26 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 26 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि संकरे रास्ते पर मोड़ आने पर ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे वो फिसल गई और यह हादसा हो गया.

घायल यात्रियों में से 18 को सोलन जिले के नालाघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है.

यह हादसा बिलासपुर जिले के स्वारघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत 'री' के पास नेशनल हाईवे 205 गरा मोड़ा पर हुआ. हादसे की शिकार यह वोल्वो बस पर्यटकों को लेकर मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान सुबह तेज बरसात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi