भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की आज यानी रविवार से आम जनता के लिए Service (सेवा) शुरू हो गई है. रविवार सुबह यह ट्रेन नई दिल्ली से यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई.
Delhi: Vande Bharat Express leaves for Varanasi on its first commercial run. Tickets already sold out for the next two weeks. pic.twitter.com/quCjs8jXaf
— ANI (@ANI) February 17, 2019
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार सुबह ट्वीट किया, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले व्यावसायिक फेरे पर आज (रविवार) सुबह दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई. ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं. यह ट्रेन आज आपकी हो गई.’
Vande Bharat Express left Delhi for Varanasi today morning on its first commercial run. Tickets sold out for the next two weeks already. Get yours today! pic.twitter.com/LwokUNHRJj
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 17, 2019
इससे पहले शनिवार को ट्रायल रन के दौरान वाराणसी से दिल्ली लौटने के दौरान ट्रेन में दिक्कतें आई थी. इसपर रेलवे ने प्रेस रिलीज कर कहा कि वाराणसी से लौटते समय यह ट्रेन टूंडला स्टेशन पार करने के बाद करीब 18 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के चम्रौला स्टेशन पर रुक गई थी.
इसमें कहा गया कि ‘ट्रेन के बाहरी हिस्से पर शायद कुछ लग जाने के कारण आखिरी की चार बोगियों और शेष ट्रेन के बीच संपर्क की दिक्कत थी. इसके बाद ब्रेक लगाए गए. खामियों के लिए ट्रेन की जांच की गई और फिर वो दिल्ली रवाना हुई.’
बता दें कि बिना इंजन के दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन को पहले 'ट्रेन 18' नाम दिया गया था लेकिन कुछ दिन पहले इसे बदलकर नया नाम 'वंदे भारत' एक्सप्रेस दिया गया. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी का सफर महज आठ घंटे में पूरा करेगी.
15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर खाली ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.