live
S M L

दाती महाराज की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी?

रेप के आरोपी दाती महाराज की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार. कोर्ट ने पुलिस से मामले पर अबतक की जानकारी मांगी.

Updated On: Jul 06, 2018 02:15 PM IST

FP Staff

0
दाती महाराज की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी?

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी दाती महाराज  को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर दिल्‍ली पुलिस को फटकार लगाई है. कोर्ट ने पूछा कि रेप का मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक दाती महाराज की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हुई है.

दिल्ली हाईकोर्ट में आज रेप केस में आरोपी दाती महाराज पर सुनवाई होनी थी, लेकिन दाती महाराज सुनवाई के दौरान भी हाईकोर्ट में नहीं पहुंचा. इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई निर्धारित की गई है.

सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स (एनजीओ) ने याचिका दायर कर दाती रेप केस में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. दाती महाराज की गिरफ्तारी नहीं होने से गवाहों को प्रभावित करने और सबूत नष्‍ट किए जाने की आशंका जताई जा रही है

दाती महाराज और उसके शिष्यों पर 25 वर्षीय महिला ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला ने दिल्ली के छतरपुर के नजदीक फतेहपुर बेरी थाने में 6 जून को दाती महाराज और उसके शिष्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi