जीएसटी लागू होने के बाद हाइब्रिड कारों और सुपर स्पोर्ट्स बाइकों में दाम में बढ़ोतरी के अलावा बाकी कारों और बाइकों के दामों में कटौती हुई है.
ऑटोमेकर्स ने अपने ग्राहकों के लिए कम कर में फायदा देने का फैसला किया है. हर शहर को शोरूम के दामों में दाम अलग-अलग थे. लेकिन अब सभी शोरूम के दामों में समानता नजर आएगी.
इन सभी कारों और बाइकों में कटौती:
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया मे अपनी गाड़ियों के दाम में 3 फीसदी तक कटौती की है. 23,400 की ऑल्टो कार में 2,300 तक का डिस्काउंट दिया गया है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स का जून की बिक्री में भारी नुकसान हुआ, क्योंकि दो मॉडल- फॉर्चूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा जुलाई में सस्ता होने जा रहे थे. नतीजा यह रहा कि ग्राहकों ने खरीददारी में देरी की और वहीं टीकेएम ने 86 फीसदी तक की गिरावट दर्ज कर दी. जिसके बाद कंपनी ने भी डीलरों को माल बेचना बंद कर दिया था.
जीएसटी के बाद कंपनी ने कारों के दाम में 10,500 to 2.17 लाख तक का डिसकाउंट लागू कर दिया.
होंडा कार इंडिया लिमिटेड
होंडा ने भी अपनी कारों के दाम में कटौती की है. ब्रियो हैचबैक के दाम 12,000 तक कर दिए हैं वहीं टॉप कार सी-आरवी वेरिंट के दाम 1.31 लाख तक कर दिए हैं.
फोर्ड मोटर कंपनी
फोर्ड इंडिया के वाहनों के दाम भी 4.5 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं. वहीं एसयूवी एनडीवर के दाम भी 3 लाख तक पहुंच गए हैं.
रेनॉ
फ्रेंच कारमेकर रेनॉ इंडिया ने भी हैचबैक क्विड, कॉम्पेक्ट एसयूवी डस्टर और एमपीवी लॉड्जी के दाम 5,200 से 1.04 लाख तक कर दिए हैं.
महिंद्रा और महिंद्रा एसयूवी
महिंद्रा और महिंद्रा एसयूवी के दाम भी जीएसटी लागू होने से पहले आसमान को छू रहे थे, लेकिन लागू होने के बाद 6.9 फीसदी तक दाम गिर गए हैं.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर 3,000 से 2.17 लाख तक का डिसकाउंट दिया है. यह टाटा की पूरी रेंज पर भी लागू है. इंडिया के सबसे बड़े ऑटोमेकर हैचबैक, कॉम्पेक्ट सिडेन, एसयूवी और क्रोसओवर्स जैसी कारों को सेल करते हैं. टाटा नेनौ के दाम 2.26 लाख और 3.20 लाख के बीच हैं साथ ही टाटा हैक्जा के दाम 10.96 लाख और 16.94 लाख के बीच है.
बीएमडब्ल्यू
लक्सरी बीएमडब्ल्यू के कार निर्माता ने जीएसटी लागू होने से पहले सबसे पहले अपनी व्हील्स पर डिस्काउंट दिया था. इसी तरह इस कंपनी ने जुलाई महीने तक यह सुविधा जारी रखी. बीएमडब्ल्यू ने अपनी आने वाली बीएमडब्ल्यू सीरीज 5 का मॉडल के दाम भी 29 जून को बता दिए हैं.
जगुआर लैंड रोवर
जगुआर लैंड रोवर दूसरी लक्सरी कारों में गिनी जाती हैं, जिसने सिडेन और एसयूवी कार में 7 फीसदी तक कटौती की है.
ऑडी इंडिया
वॉक्सवेगन ग्रुप के और ऑडी इंडिया के हैड रहील अंसारी ने कहा, ' हम जीएसटी की स्वागत करते हैं. उम्मीद है कि यह लक्जरी कार व्यवसाय का एक नया और एक्साइटिंग फैस होगा. मार्केट को सहीं सिरे से बढ़ाना और नईं कीमते ग्राहकों को ऑफर करना हमारे लिए एक अच्छा अवसर है.
मर्सिडीज बैंज
मर्सिडीज बैंज इंडिया ने भी जीएसटी लागू होने के बाद अपने ग्राहकों को बेनिफिट देने का फैसला लिया. ताकी वह अपनी लक्सरी कार पैसों के मुताबिक उसे और शानदार बना सकें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.