नेपाल में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो इस हेलिकॉप्टर में 7 विदेशी लोग मौजूद थे. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश स्थल का मुआइना कर रहे हैं जबकि सेना के जवान और पुलिस पहाड़ों पर छानबीन चला रही है.
#UPDATE The chopper went off the radar & is seen in between the border of Nuwakot and Dhading district of Nepal. The status of the 7 passengers on board is not known. The acute weather is hindering the rescuers to get to the spot where it is spotted: Nepal Police https://t.co/6WeORhUCLc
— ANI (@ANI) September 8, 2018
सूत्रों की मानें तो हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की जगह काठमांडू से करीब 80 किलोमीटर दूर नॉर्थवेस्ट इलाके में है. क्रेश होने वाला हेलिकॉप्टर नेपाल के ऑल्टीट्यूड एयर कंपनी का था और इसका इस्तेमाल माउनटेन रेस्क्यू के लिए किया जाता था. हेलीकॉप्टर में एक पायलट और 6 यात्रियों को मिलाकर कुल 7 लोग थे. वहीं नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पहले अचानक ही रडार से बाहर चला गया था। आखिरी बार इसे नेपाल के ढाडिंग और नुवाकोट जिले के बॉर्डर के बीच देखा गया था. हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों के बारे में कोई खबर नहीं मिल पाई है. खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर जाकर जांच करने में भी असुविधा हो रही है. नुवाकोट जिले के मुख्य जिलाधिकारी उद्दब बहादुर थापा ने बताया कि क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में मौजूद 7 लोगों में से 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक जापानी भी था. वहीं एक महिला यात्री को बचा लिया गया है.
Six passengers, including a Japanese National, died after a chopper with 7 people aboard crashed in Nepal. One female passenger has been rescued: Chief District Officer of Nuwakot District, Uddab Bahadur Thapa to ANI. #Nepal
— ANI (@ANI) September 8, 2018
Chopper crashes in Nepal with seven people aboard: AFP news agency
— ANI (@ANI) September 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.