live
S M L

नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत, एक महिला यात्री सुरक्षित

रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश स्थल का मुआइना कर रहे हैं जबकि सेना के जवान और पुलिस पहाड़ों पर छानबीन चला रही है

Updated On: Sep 08, 2018 03:43 PM IST

FP Staff

0
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत, एक महिला यात्री सुरक्षित

नेपाल में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो इस हेलिकॉप्टर में 7 विदेशी लोग मौजूद थे. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश स्थल का मुआइना कर रहे हैं जबकि सेना के जवान और पुलिस पहाड़ों पर छानबीन चला रही है.

सूत्रों की मानें तो हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की जगह काठमांडू से करीब 80 किलोमीटर दूर नॉर्थवेस्ट इलाके में है. क्रेश होने वाला हेलिकॉप्टर नेपाल के ऑल्टीट्यूड एयर कंपनी का था और इसका इस्तेमाल माउनटेन रेस्क्यू के लिए किया जाता था. हेलीकॉप्टर में एक पायलट और 6 यात्रियों को मिलाकर कुल 7 लोग थे. वहीं नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पहले अचानक ही रडार से बाहर चला गया था। आखिरी बार इसे नेपाल के ढाडिंग और नुवाकोट जिले के बॉर्डर के बीच देखा गया था. हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों के बारे में कोई खबर नहीं मिल पाई है. खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर जाकर जांच करने में भी असुविधा हो रही है. नुवाकोट जिले के मुख्य जिलाधिकारी उद्दब बहादुर थापा ने बताया कि क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में मौजूद 7 लोगों में से 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक जापानी भी था. वहीं एक महिला यात्री को बचा लिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi