सबरीमाला में महिला श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मामला सामने आया है. दरअसल पंबा में 47 वर्षीय एक महिला सबरीमाला मंदिर की ओर चढ़ाई कर रही थी. बिना पुलिस सुरक्षा के महिला करीब चार किलो मीटर तक चढ़ाई भी कर चुकी थी. तभी अचानक भीड़ उनकी तरफ आई. भीड़ ने जब उनसे पहचान पत्र मांगा तब वह मौके पर अचानक बेहोश हो गई.
पुलिस के मुताबिक महिला के पास जब भीड़ पहुंची तो वह बेहोश हो कर जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से अब तक आठ महिला मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर चुकी हैं. लेकिन मंदिर तक पहुंचने में अभी किसी को भी कामयाबी नहीं मिली है.
शनिवार को किसी महिला ने नहीं किया मंदिर में घुसने का प्रयास
शुक्रवार को दो और महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी. हालांकि मंदिर को घेरे खड़े प्रदर्शनकारियों ने उन्हें यह कह कर रोक लिया कि वे श्रद्धालू न हो कर एक्टिविस्ट हैं. जिसके बाद उन्हें भी वापस भेज दिया गया. इन दोनों में से एक पत्रकार कविता हैं और दूसरी एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा थीं. हालांकि शनिवार को किसी महिला ने मंदिर में घुसने का प्रयास नहीं किया.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सबरीमाला मंदिर में मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा ली थी. तभी से राज्य भर में इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. मंगलवार को मंदिर के द्वार खुलने के बाद से प्रदर्शन और उग्र हो गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.