समूचा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन जगहों पिछले कुछ घंटों से लगातार हुई बर्फबारी के चलते हर जगह सिर्फ बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी की खबरें आ रही हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू वैली में भी जमकर बर्फबारी हुई.
Visuals of heavy snowfall from Malana village in Kullu valley, Himachal Pradesh. pic.twitter.com/xzNl6FODtQ
— ANI (@ANI) January 13, 2019
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुंछ में पिछले कुछ घंटों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से जम्मू श्रीनगर हाईवे पर यातायात ठप हो गया है.
Jammu & Kashmir: Jammu-Srinagar highway continues to be closed for vehicular traffic due to snowfall in the region; Visuals from Udhampur in Jammu pic.twitter.com/RIZkTDxDE0
— ANI (@ANI) January 13, 2019
उधर हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी भीषण बर्फबारी हुई जिससे हर जगह सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ बर्फ ही देखने को मिल रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में बर्फीले तूफान के आने की आशंका जताई है.
A blanket of fresh snow covers Manali in #HimachalPradesh. pic.twitter.com/ASKtCUldnK
— ANI (@ANI) January 13, 2019
दिल्ली में कोहरा बढ़ने की आशंका
इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले सात दिनों तक पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश के कारण दिल्ली और आसपास कोहरा बढ़ने की आशंका जताई गई थी. बताया जा रहा था कि इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ सकता है.
दरअसल मौसम विभाग ने पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना के बीच पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में 17 जनवरी तक सामान्य से अधिक बारिश की आशंका जताई है. इसका सीधा असर आसपास के इलाकों पर पड़ेगा.
इसी के साथ मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पंजाब के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना जताई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.