पूरे उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों के परेशान कर रखा है. बीते रविवार को मुनस्यारी, कपकोट में जहां रुक-रुक कर हिमपात हुआ वहीं नैनीताल में देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ. देश की राजधानी दिल्ली में सर्द रातों के बाद अब दिन में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. शनिवार देर रात से हुई बारिश के बाद रविवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद आज सोमवार को भी दिनभर ठंड बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में दिन में भी मौसम ठंडा रहेगा. दिल्ली में पिछले सप्ताह लोगों को शीतलहर और रिकॉर्ड ठंड का सामना करना पड़ा था.
Dense fog engulfs parts of Delhi; Visuals from Garrison Parade Ground, Delhi Cantonment. pic.twitter.com/gRL62Hk00L
— ANI (@ANI) January 7, 2019
दिल्ली रूट पर चलने वाली 13 ट्रेनें लेट चल रही हैं
इस दौरान न्यूनतम तापमान में तो गिरावट देखने को मिली लेकिन अधिकतम तापमान ज्यादातर सामान्य रहा. हालांकि, अब इसमें बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावनना है. बारिश के बाद मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि कोहरा बढ़ जाएगा जिसका असर आज देखने को मिला. दिल्ली रूट पर चलने वाली 13 ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों में देरी देखने को मिल रही है. दिल्ली के अलावा बंगलुरु और भोपाल के एयरपोर्ट से भी उड़ान में देरी होने की जानकारी मिल रही है.
20 flights to/from Bengaluru's Kempegowda International airport were delayed due to fog between 6am to 9am.
— ANI (@ANI) January 7, 2019
All flights to and from #Delhi delayed due to fog conditions; Visuals (pic 1 &2) from the area around Indira Gandhi International airport pic.twitter.com/CPkOb2hA6x
— ANI (@ANI) January 7, 2019
13 trains to Delhi running late due to fog conditions/poor visibility. pic.twitter.com/JBkBBVmDRL
— ANI (@ANI) January 7, 2019
कुल्लू जिले के मनाली में तीन सेंटीमीटर बर्फ जमा हो गया है
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को बर्फबारी हुई. इस मौसम में यहां दूसरी बार ऐसा हुआ. राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में रात में बर्फबारी होने के बाद क्षेत्र में ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार शिमला में रविवार सुबह से शाम तक जमकर बर्फबारी हुई. यहां अधिकतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के पर्यटन स्थल नरकंडा और कुफ्री जिले में भी हल्की बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश में शीत लहर बढ़ गई है क्योंकि राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई. शिमला में फिर से बर्फबारी होने की संभावना है. कुल्लू जिले के मनाली में तीन सेंटीमीटर बर्फ जमा हो गया है. वहीं, कल्पा और किन्नौर जिले में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
Doda district of Jammu and Kashmir received snowfall yesterday. pic.twitter.com/pINlZeyprq
— ANI (@ANI) January 6, 2019
24 घंटे से चमोली के उंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात जारी
चम्पावत, अल्मोड़ा में भी दिन भर छाए बादलों ने ठंड काफी बढ़ा दी है. तराई में शीतलहर जारी है. मुनस्यारी में कई कुंड का पानी जम गया है. यहां अधिकतम तापमान 6 डिग्री और न्यूनतम -4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पिछले 24 घंटे से चमोली के उंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात जारी है. बर्फवारी के कारण पूरा पहाडी क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार देर रात और रविवार सुबह बूंदाबांदी के बीच ओले गिरे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
चम्पावत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया
सीतापुर में पारा तीन डिग्री तक पहुंच गया है. पिथौरागढ़ में दिनभर बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से कड़ाके की ठंड है. चम्पावत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. मसूरी में शनिवार से धनौल्टी और सुरकंडा में बर्फबारी हो रही है जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ घाटी में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी और खराब दृश्यता की वजह से यमुनोत्री और गंगोत्री राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं और दो दर्जन गांवों में संचार व्यवस्था बाधित हो गई है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, कुमायूं क्षेत्र में सोमवार को कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.