जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और गोले भी दागे जा रहे हैं. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से आरएसपुरा में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, एक नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.
#JammuAndKashmir: Houses damaged due to ceasefire violation by Pakistan in Samba's RS Pura last night. pic.twitter.com/Tg2nrkHIRq
— ANI (@ANI) January 18, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ की एक दर्जन पोस्ट को निशाना बनाया गया है. रिहाइशी इलाकों में भी मोर्टार दागे जा रहे हैं. फायरिंग दोनों तरफ से अभी भी जारी है.
Jammu & Kashmir: One BSF Jawan lost his life, one jawan and three civilians were injured in ceasefire violation by Pakistan in R S Pura sector last night (Earlier visuals) pic.twitter.com/agqqQTNJe6
— ANI (@ANI) January 18, 2018
इससे पहले बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा, पाक की नापाक हरकतों का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया और उस तरफ भारी क्षति पहुंचाई गई है. उधर से कोई भी हमला होगा तो बीएसएफ कड़ा ऐक्शन लेगा. हेड कांस्टेबल ए. सुरेश की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी.
The place where they engaged us has a stream nearby, there could have been a possibility of infiltration but our troops made sure that no such incident takes place: KK Sharma, DG BSF on ceasefire violation by Pakistan #JammuAndKashmir pic.twitter.com/0MjcaJRQfs
— ANI (@ANI) January 18, 2018
डीजी ने आगे, पाकिस्तानी ट्रूप ने जिस जगह हमें फायरिंग में फंसाए रखा था, वहां एक छोटी नदी है जिससे शायद घुसपैठिये हमारी सीमा में दाखिल होना चाह रहे थे. लेकिन हमारे जवानों ने ऐसी कोई घटना नहीं होने दी.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा