तमिलनाडु में आया चक्रवातीय तूफान 'गाजा' भले ही थम गया हो, लेकिन अभी भी मौसम खराब रहने की संभावनाएं जारी है. चेन्नई मौसम विभाग के बालाचंद्रण ने कहा है कि कल यानी रविवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी इलाके में कम दबाव क्षेत्र और आज दक्षिणी पश्चिमी में कम दबाव क्षेत्र की यह प्रणाली पश्चिमी इलाकों की तरफ बढ़ेगी. वहीं 20 नवंबर तक यह तमिलनाडु और पुडुचेरी तटीय क्षेत्रों के निकट पहुंच सकती है.
Yesterday’s low pressure area over southeast Bay of Bengal&today over south west Bay of Bengal, this system will further move westwards & expected to be near Tamil Nadu & Puducherry coastal regions on Nov 20: S Balachandran, Chennai MET Department pic.twitter.com/bpOrTzkkhH
— ANI (@ANI) November 19, 2018
इस प्रणाली के कारण, सोमवार शाम या रात को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो जाएगी और आने वाले दिनों में तमिलनाडु और पुडुचेरी के आंतरिक हिस्सों में बारिश होगी.
Due to this movement of the system, rainfall will start over the coastal regions of Tamil Nadu & Puducherry today evening or night & progressively, rainfall will move in interior parts of Tamil Nadu & Puducherry in the coming days: S Balachandran, Chennai MET Department pic.twitter.com/1qYJKOKhPL
— ANI (@ANI) November 19, 2018
वहीं केंद्र सरकार ने भी तमिलनाडु सरकार को आश्वासन दिया है कि गाजा तूफान से उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए उसे हर संभव मदद दी जाएगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव गाबा को निर्देश जारी किए हैं कि तमिलनाडु के हालात पर नजर रखी जाए और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता दी जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.