गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूरत शहर के कई हिस्सों में भी जलभराव हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण और मध्य गुजरात के विभिन्न हिस्सों में कल से हो रही भारी बारिश के कारण करीब 900 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
Surat: Waterlogging inside a police station compound in Sachin GIDC following heavy rainfall in the city. #Gujarat (12.07.18) pic.twitter.com/sICDcx5YXt
— ANI (@ANI) July 13, 2018
बचाव कार्य में जुटी NDRF
राज्य के दस स्थानों पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात कर दिया गया है. राज्य आपात स्थिति नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में आज भारी बरसात हुई है. दक्षिण गुजरात खासतौर पर वलसाड और नवसारी जिलों में गुरुवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण सड़कों पर पानी भर गया है और नदियां उफान पर चल रही हैं. इससे जन जीवन भी प्रभावित हुआ है.
Heavy rains create flood like situation in parts of #Gujarat, NDRF teams deployed : https://t.co/Hydd1qm8eT pic.twitter.com/rLVwbP2yQY
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) July 12, 2018
मध्य और दक्षिण गुजरात में दो दिन से बारिश हो रही है. सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले के उना और कोडिनार तालुका में भारी बारिश दर्ज की गई है. राज्य के राहत आयुक्त मनोज कोठारी ने कहा कि जून से राज्य में बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कोठारी ने कहा कि राहत और बचाव अभियान के लिए दस विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.
TEAM OF 06 BN NDRF HELPING FLOOD EFFECTED PEOPLES AT VALSAD, GUJARAT.... pic.twitter.com/VLbXvHKmnz
— rakesh singh joon (@comdt06ndrfgnr) July 11, 2018
कहां दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश
उन्होंने कहा, 'दक्षिण गुजरात में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद हमने करीब 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.' सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, डांग जिले के वाघई तालुका में सबसे ज्यादा 103 मिमि से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात में एक राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन राजमार्गों समेत 197 सड़कों को यातायात के लिए बंद किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
#WATCH: Heavy rainfall triggers flood-like situation in Gujarat's Tapi. pic.twitter.com/X53OMKVFr6
— ANI (@ANI) July 7, 2018
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.