live
S M L

मुंबई: समंदर किनारों पर अलर्ट, करीब 3 बजे आएगा हाई टाइड

बारिश के कारण समंदर के किनारों पर अलर्ट जारी किया गया है.

Updated On: Jun 27, 2017 02:12 PM IST

FP Staff

0
मुंबई: समंदर किनारों पर अलर्ट, करीब 3 बजे आएगा हाई टाइड

जहां उत्तर भारत में अभी भी लोग मॉनसून के इंतजार में है, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई में जारी तेज बारिश से लोग खासे परेशान हैं. बारिश के कारण समंदर के किनारों पर अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई में बड़े हाई टाइड की आशंका है. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हाई टाइड आने का अनुमान है और समंदर में 4.81 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

मुंबई के दादर, माटुंगा, हिंदमाता, अंधेरी समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को तेज बारिश के साथ ज्वार का स्तर 4.97 मीटर पर जा पहुंचा था.

बीएमसी के एक डेटा के मुताबिक, 10 इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. बीएमसी के अधिकारी ने कहा सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है, क्योंकि 2 'बेस्ट' बसों का रूट सिओन में रोड नंबर 24 से बदलकर विद्याविहार वेस्ट की ओर कर दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi