दिल्ली-एनसीआर में इमारतों और घरों के गिरने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा में एक तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि बगल की इमारत की बेसमेंट में मरम्मत का काम चल रहा था.
Greater Noida: A three-storey building collapses in Mubarakpur. The three occupants of the building have been rescued safely. No casualties/injuries have been reported. A basement was being constructed adjacent to the building.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी इमारत ढह जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जब कि एक इमारत गाजियाबाद में भी गिरी थी, जिसमें भी दो लोगों की मौत हो गई थी. एक के बाद एक इमारतों के गिरने की खबरें सामने आने के बाद सरकार द्वारा कुछ सख्त कदम उठाए गए हैं.
जहां गाजियाबाद में इमारत गिरने से हुई दो लोगों की मौत की घटना के बाद कई अवैध इमारतों और दुकानों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत 64 अवैध इमारतें सील कर दी हैं. वहीं ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी इमारत गिरने के बाद प्राधिकरण ने भी इस इलाके की 21 बिल्डिंगों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें एक हफ्ते में गिराने का निर्देश दिया है. इस नोटिस पर कार्रवाई नहीं करने पर प्राधिकरण खुद इन बिल्डिंगों को गिराएगा. साथ ही इसका खर्च भी वसूला जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.