live
S M L

दिल्ली-NCR में बारिश से कई जगहों पर पानी भरा, ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग

बारिश के चलते जगह-जगह पानी भी भर गया है. वॉटर लॉगिंग की वजह से कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है

Updated On: Aug 23, 2018 10:48 AM IST

FP Staff

0
दिल्ली-NCR में बारिश से कई जगहों पर पानी भरा, ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग

गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों अच्छी खासी बारिश से राहत मिली है. गुरुवार को सुबह से राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में और एनसीआर में बारिश की फुहारें पड़ी हैं, जिसके बाद कई दिनों की गर्मी से राहत मिली है.

सुबह की बारिश के बाद पूरे दिन बारिश की संभावना है. बुधवार को भी पूरे दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी.

बारिश के चलते जगह-जगह पानी भी भर गया है. वॉटर लॉगिंग की वजह से कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि एसडीएम ऑफिस पुस्ता रोड पर पानी भरा हुआ है.

पंजाबी बाग फ्लाइओवर के नीचे रोहतक रोड पर, सराय काले खां और सत्यभामा हॉस्पिटल नजफगढ़ रोड पर पानी भर जाने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या हो सकती है. मुर्गा मार्केट के पास एनएच-24 पर, छाता रेल ब्रिज, मोदी मिल फ्लाइओवर, मुंडका मेट्रो स्टेशन, श्याम लाल कॉलेज के पास केशव चौक जीटी रोड पर भी पानी भर गया है.

मयूर विहार फेज 2 में एनएच-09 पर भी पानी भरा हुआ है और यहां ट्रैफिक की समस्या है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि बदरपुर से मेहरौली जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन के पास पानी भर जाने के कारण भारी ट्रैफिक है. वहीं, रानी झांसी रोड, हाथी खाना चौक, सदर बाजार और कुतुब चौक पर भी पानी भरा हुआ है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi