live
S M L

मार्च की गर्मी ऐसी है तो अप्रैल, मई, जून की हालत क्या होगी

देश के कई चिड़ियाघरों में गर्मी से बचाने के लिए जानवरों के लिए अभी से ही इंतजाम होने लगे हैं.

Updated On: Mar 29, 2017 10:55 AM IST

Ravishankar Singh Ravishankar Singh

0
मार्च की गर्मी ऐसी है तो अप्रैल, मई, जून की हालत क्या होगी

अभी मार्च महीना खत्म भी नहीं हुआ है कि देश में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों के तापमान में भारी तेजी आ गई है. मार्च महीने में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है.

देश के कई राज्यों ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस साल राज्य सरकारों को भीषण गर्मी का सामना करने की तैयारी में जुट जाने को कहा है.

देश में पिछले साल लू के चपेट में आने से 700 लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को भी लू से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है.

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने कहा है कि अप्रैल, मई और जून महीने के हर गुरुवार को मौसम विभाग गर्मी को लेकर विशेष तौर पर भविष्यवाणी जारी करेगा. गर्मी से निपटने के लिए सभी राज्यों को अपने तरह से तैयार रहने को भी कहा गया है.

Children bathe in water in a decorative shallow pool adorning the gardens surrounding the India Gate monument on a hot Indian summer afternoon in New Delhi on May 20, 2016. The Indian Meterological Department issued warnings of "severe heat wave" conditions across large parts of India's north and west, including the capital Delhi, where temperatures hit 47 degrees Celsius earlier this week. / AFP / ROBERTO SCHMIDT (Photo credit should read ROBERTO SCHMIDT/AFP/Getty Images)

देश के प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना अभी से ही भीषण गर्मी के चपेट में आ गया है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी तापमान में तेजी से बदलाव नजर आने लगे हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में मार्च महीने में ही गर्मी ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली का तापमान मार्च महीने में ही 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है.

मार्च महीने में दिल्ली का तापमान अधिकतम 36.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में 10 डिग्री सेलिस्यस का उछाल देखा गया है.

देश के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ रही गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. देश के कई राज्यों में मार्च महीने से ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है. लोगों को अभी से ही अप्रैल और मई महीने की चिंता सताने लगी है.

मार्च महीने से ही स्कूली बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में स्कूलों ने अपना नया सत्र शुरू कर दिया है. ऐसे में बच्चों के माता-पिता को अभी से ही चिंता सताने लगी है कि इतनी गर्मी में बच्चों को स्कूल कैसे भेजें. कुछ राज्यों ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल की टाइमिंग को बदलने का निर्देश जारी कर दिया है.

657992396

देश के कई चिड़ियाघरों में गर्मी से बचाने के लिए जानवरों के लिए अभी से ही इंतजाम होने लगे हैं. मध्यप्रदेश और राजस्थान के चिड़ियाघरों में विशेष तौर सावधानी बरती जा रही है.

मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कुछ राज्यों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान रहता है वह कोर हीटवेव जोन में आता है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश कोर हीटवेव जोन के अंतर्गत आते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi