अभी मार्च महीना खत्म भी नहीं हुआ है कि देश में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों के तापमान में भारी तेजी आ गई है. मार्च महीने में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है.
देश के कई राज्यों ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस साल राज्य सरकारों को भीषण गर्मी का सामना करने की तैयारी में जुट जाने को कहा है.
देश में पिछले साल लू के चपेट में आने से 700 लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को भी लू से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है.
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने कहा है कि अप्रैल, मई और जून महीने के हर गुरुवार को मौसम विभाग गर्मी को लेकर विशेष तौर पर भविष्यवाणी जारी करेगा. गर्मी से निपटने के लिए सभी राज्यों को अपने तरह से तैयार रहने को भी कहा गया है.
देश के प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना अभी से ही भीषण गर्मी के चपेट में आ गया है. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी तापमान में तेजी से बदलाव नजर आने लगे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में मार्च महीने में ही गर्मी ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली का तापमान मार्च महीने में ही 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है.
मार्च महीने में दिल्ली का तापमान अधिकतम 36.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में 10 डिग्री सेलिस्यस का उछाल देखा गया है.
Shimla recorded the highest temperature in seven years yesterday in the month of March: 25.6 degree celsius. pic.twitter.com/YFwwxKke3T
— ANI (@ANI_news) March 29, 2017
देश के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ रही गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. देश के कई राज्यों में मार्च महीने से ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है. लोगों को अभी से ही अप्रैल और मई महीने की चिंता सताने लगी है.
मार्च महीने से ही स्कूली बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में स्कूलों ने अपना नया सत्र शुरू कर दिया है. ऐसे में बच्चों के माता-पिता को अभी से ही चिंता सताने लगी है कि इतनी गर्मी में बच्चों को स्कूल कैसे भेजें. कुछ राज्यों ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल की टाइमिंग को बदलने का निर्देश जारी कर दिया है.
देश के कई चिड़ियाघरों में गर्मी से बचाने के लिए जानवरों के लिए अभी से ही इंतजाम होने लगे हैं. मध्यप्रदेश और राजस्थान के चिड़ियाघरों में विशेष तौर सावधानी बरती जा रही है.
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कुछ राज्यों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान रहता है वह कोर हीटवेव जोन में आता है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश कोर हीटवेव जोन के अंतर्गत आते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.