दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली में एक सिर कटा शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
मामला मयूर विहार इलाके का है. जहां दिल्ली जल बोर्ड के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में एक टैटू आर्टिस्ट का सिर कटा शव मिला है. मृतक की पहचान बिहार के बबलू के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 22 साल थी. वहीं मामले का पता तब चला जब एक राहगीर ने शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.
मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस को दिल्ली जल बोर्ड के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में एक सिर कटा शव मिला है. साथ ही शव पर चोट के भी काफी निशान थे. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का सिर भी उसी प्लॉट पर बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि बबलू के भाई ने उसकी पहचान की. वह मयूर विहार में अपने भाई के साथ रहता था. डीसीपी ने बताया कि सोमवार से ही बबलू घर से लापता था. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस को संदेह है कि कुछ दिन पहले ही हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को वहां फेंका गया होगा.
हालांकि इस घटना पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:
मंदिर में जहरीला प्रसाद खाकर मरने वालों की संख्या हुई 13, 7 लोगों पर मामला दर्ज
दलित शादी में अंबेडकर के पोस्टर साथ लाने पर बारातियों की पिटाई, FIR दर्ज
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.