live
S M L

दिल्ली में हत्या का सनसनीखेज मामला, झाड़ियों में मिला टैटू आर्टिस्ट का सिर कटा शव

दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली में एक सिर कटा शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

Updated On: Dec 16, 2018 09:38 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली में हत्या का सनसनीखेज मामला, झाड़ियों में मिला टैटू आर्टिस्ट का सिर कटा शव

दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली में एक सिर कटा शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

मामला मयूर विहार इलाके का है. जहां दिल्ली जल बोर्ड के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में एक टैटू आर्टिस्ट का सिर कटा शव मिला है. मृतक की पहचान बिहार के बबलू के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 22 साल थी. वहीं मामले का पता तब चला जब एक राहगीर ने शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.

मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस को दिल्ली जल बोर्ड के खाली प्लॉट पर झाड़ियों में एक सिर कटा शव मिला है. साथ ही शव पर चोट के भी काफी निशान थे. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का सिर भी उसी प्लॉट पर बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि बबलू के भाई ने उसकी पहचान की. वह मयूर विहार में अपने भाई के साथ रहता था. डीसीपी ने बताया कि सोमवार से ही बबलू घर से लापता था. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस को संदेह है कि कुछ दिन पहले ही हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को वहां फेंका गया होगा.

हालांकि इस घटना पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:

मंदिर में जहरीला प्रसाद खाकर मरने वालों की संख्या हुई 13, 7 लोगों पर मामला दर्ज

दलित शादी में अंबेडकर के पोस्टर साथ लाने पर बारातियों की पिटाई, FIR दर्ज

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi