हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहना इलाके में छोटी सी रेहड़ी लगाकर समोसा-जलेबी बेचने वाला एक शख्स अचानक से बाबा बालकनाथ मंदिर का महंत बन जाता है. आस्था के नाम पर वह महिलाओं के बीच अंधभक्ति और अंधविश्वास का जाल बिछाता है. तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत का डर दिखाकर महिलाओं से रेप करता है. इसका वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता है.
यह कहानी है बाबा अमरपुरी उर्फ बिल्लू की, जिसे पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. बिल्लू ने पूछताछ में अब तक 120 महिलाओं से रेप और उनके यौन शोषण की बात कबूल की है.
Self-styled Baba Amarpuri aka Billu was arrested last week for allegedly raping and blackmailing over 120 women | @aishwaryak03 https://t.co/XaZvJ0Ae2l
— News18 (@CNNnews18) July 29, 2018
अमरपुरी उर्फ बिल्लू वर्ष 1984 में टोहना आया था. गुजर-बसर करने के लिए उसने सड़क किनारे रेहड़ी लगाई थी, जहां वो समोसे और जलेबी बेचा करता था. उस वक्त उसकी दुकान ठीक-ठीक चल रही थी. रोजमर्रा के लिए घर का खर्चा निकल आता था. इलाके के ज्यादातर लोग शाम को उसकी रेहड़ी पर नाश्ते के लिए इकट्ठा होते. पिछले कुछ साल से उसकी दुकान बंद थी. वह रेहड़ी वाले से मंदिर का महंत बन चुका था. लोगों को भक्ति का मार्ग दिखाने के लिए नहीं, बल्कि खुद घिनौने रास्ते पर चलने के लिए.
कैसे हुआ बाबा का पर्दाफाश?
बिल्लू बाबा की घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश तब हुआ, जब 2 पीड़ित महिलाएं हाल ही में थाने पहुंची. इन महिलाओं की शिकायत पर बाबा के खिलाफ जांच हुई, तो उसका सारा कच्चा-चिट्ठा निकल कर सामने आ गया.
टोहना में रहने वाले आकाश (बदला हुआ नाम) बड़ी टीस के साथ बिल्लू बाबा के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे एक वीडियो मिला, जिससे इस बाबा की हरकतों का खुलासा हुआ. उसने मेरी बहन के साथ गंदी हरकत की. वीडियो में मेरी बहन बेहोशी की हालत में दिख रही थी. शरीर पर कपड़े नहीं थे. बिल्लू ने ही यह वीडियो बनाया था. मेरी बहन के साथ जब वो सब हुआ, तब वो नाबालिग थी.'
पुलिस के मुताबिक, अमरपुरी उर्फ बिल्लू बाबा भूत-प्रेतबाधा के नाम पर महिलाओं को फंसाता था. कथित तंत्र विद्या के दौरान उन्हें कोई नशीली दवाएं दे देता था, जिससे महिलाएं बेहोश हो जाती थीं. बेहोशी की हालत में ही वो उनका रेप करता था. इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था. फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता था.
वीना (बदला हुआ नाम) के पिता गोपाल (बदला हुआ नाम) बताते हैं, 'बेटी से ज्यादती की बात मैंने बेटे को नहीं बताई थी. जब उसे मालूम चला तो, वो खुद पर काबू नहीं रख पा रहा था. करीब दो साल पहले हम बिल्लू बाबा के पास गए थे. इलाके में उनका नाम बहुत सुना था. हम अपने बच्चों की आने वाली जिंदगी के बारे में जानना चाहते थे.' घटना वाले दिन को याद करते हए गोपाल कहते हैं, 'बाबा ने मुझे और मेरी पत्नी से बाजार जाकर पूजा का कुछ सामान लाने को कहा. उसने कहा कि बेटी को वहीं छोड़ दे, क्योंकि उन्होंने कुछ चीजों का आभास हुआ है, जिसे दूर करने का उपाय करना है.'
गोपाल आगे बताते हैं, 'बाबा की कहे अनुसार हम बाजार चले गए. बेटी मंदिर में ही थी. जब हम लौटे, तो बेटी के साथ गलत हो चुका था. वो बहोशी की हालत में थी और एक कुर्सी पर बैठी हुई थी. बाबा उसके बगल में खड़ा था. जब मेरी पत्नी ने उससे पूछा कि बेटी को क्या हुआ है? बाबा ने बताया कि उन्होंने बेटी की 'अंतरआत्मा की शुद्धि' के लिए कुछ बूटियां दी है. फिक्र की कोई बात नहीं है.'
गोपाल के मुताबिक, 'इसके बाद बेटी को लेकर हम घर लौट आए. वीना की हालत खराब होने लगी. उसे चक्कर आ रहे थे. दूसरे दिन वह पूरी तरह से ठीक हुई. दो दिन बाद हम फिर बिल्लू बाबा के पास गए. इस बार भी बाबा ने मेरी बेटी को अकेले छोड़ने को कहा.'
उन्होंने बताया, 'मेरी बेटी वीना बार-बार कह रही थी कि उसे अकेले न छोड़ा जाए. वो रो भी रही थी. लेकिन, हम समझ नहीं सके. अगर तब बेटी की बात मान ली होती, तो शायद बच्ची को बचा लेते.'
अभी भी नहीं आई लोगों की आस्था में कमी
हालांकि, इतना सब होते हुए भी ऐसे बाबाओं पर लोगों की आस्था और भक्ति अटूट है. खुद गोपाल यह बात कहते हैं. उन्होंने बताया, 'बिल्लू बाबा तो फर्जी निकला. लेकिन हमें राजस्थान में एक 'पहुंचे हुए' बाबा के बारे में पता चला है. वो बहुत प्रभावी और ईमानदार हैं. पिछले दो साल से हमारा परिवार इस बाबा के पास ही जा रहा है. उनके बताए गए उपाय असर भी दिखा रहे हैं.'
विश्वास भरे लहजे में गोपाल कहते हैं, 'नए बाबा ने मुझे बताया कि इतने साल मैंने गलत शख्स के चक्कर में पड़कर अपना नुकसान कराया. बहुत पैसे बर्बाद किए. मेरी बेटी को भी वो तकलीफ और मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा. लेकिन, अब सब ठीक हो जाएगा. समय का फेर है.'
बता दें कि इस बाबा के खिलाफ पिछले साल भी एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन बाबा के चेले-चेलियों ने उस महिला को मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवा दिया. जिसके बाद उस महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली. हालांकि, इस बार पुलिस को बाबा के खिलाफ ठोस सबूत मिले थे. फिलहाल यह ढोंगी बाबा जेल की हवा खा रहा है.
(न्यूज़18 के लिए ऐश्वर्य कुमार की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.