live
S M L

हरियाणाः भनकपुर गांव में हर रोज लाउडस्पीकर पर गाया जाएगा राष्ट्रगान

भनकपुर गांव की ग्राम पंचायत ने 22 सीसीटीवी कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए हैं

Updated On: Jan 05, 2018 10:01 AM IST

Bhasha

0
हरियाणाः भनकपुर गांव में हर रोज लाउडस्पीकर पर गाया जाएगा राष्ट्रगान

तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव से सीख लेते हुए हरियाणा के फरीदाबाद जिले के जाट बहुल भनकपुर गांव के लोगों ने हर रोज एक साथ राष्ट्रगान गाने के लिए लाउडस्पीकरों का इंतजाम किया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव के लोग हर सुबह एक साथ राष्ट्रगान गाते रहे हैं. जम्मीकुंटा ऐसा करने वाला पहला गांव बन गया है और अब फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है. इस व्यवस्था को उसी तरीके से लागू किया गया है और यह हरियाणा का पहला ऐसा गांव है.’

आठ लाख रुपए किए गए हैं खर्च 

विज्ञप्ति के मुताबिक, भनकपुर गांव के सरपंच सचिन ने जम्मीकुंटा गांव की यह पहल टीवी पर देखी थी और इसे अपने गांव में लागू करने के लिए प्रेरित हुए थे.

सचिन संघ के स्वयंसेवक भी हैं. उन्होंने बताया कि भनकपुर गांव की ग्राम पंचायत ने 22 सीसीटीवी कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने पर करीब आठ लाख रुपए खर्च किए हैं और गांव के सरपंच के घर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

जब कार्यक्रम की शुरूआत की गई, उस वक्त गांव के सरपंच सचिन मदोतिया, स्थानीय बीएसपी के विधायक टेक चंद शर्मा, आरएसएस के विभाग प्रमुख गंगा शंकर मौजूद थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi