हरियाणा के यमुनानगर में एक नवविवाहिता के साथ उसके पति के रिश्तेदारों और एक 'तांत्रिक' गैंग रेप की खबर आई है. कुरुक्षेत्र पुलिस स्टेशन में पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पीड़िता की शादी 12 सितम्बर को यमुनानगर में हुई थी. शादी के तुरंत बाद ही लड़की के ससुराल वालों ने उसके पिता को फोन कर कहा कि लड़की दिमागी रुप से बीमार है.
जब लड़की के पिता उसके घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को बेहोश पाया. जब वो होश में आई तो उसने पिता को सारी कहानी बताई. लड़की के पिता ने शिकायत में कहा- 'शादी के पहले ही दिन परिवार वालों ने एक तांत्रिक को घर बुलाया था. उसे कुछ बेहोशी की चीज खिलाने के बाद उसके पति के बड़े भाई और पति के जीजा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.'
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन तक पीड़िता को तांत्रिक के साथ कुछ कर्मकाण्डों में शामिल किया गया. और इस दौरान कई बार उसके साथ गैंग रेप हुआ. पिता का कहना है कि लड़की की सास और उसकी दो ननदें भी इस साजिश में शामिल हैं. एफआईआर में कहा गया कि आरोपी, पीड़िता का रेप करने के बाद उसके कपड़े जला देते थे ताकि कोई सुराग न रहे.
एसएचओ सत्या देवी ने कहा कि जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और केस को आगे की जांच के लिए यमुनानगर थाने भेज दिया गया है.
हालांकि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पाकिस्तान में बिना किसी बाधा के काम कर रही थी.
गुरुवार को हुए पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
पुलवामा हमले में शहीद हुए इस जवान के कोई बच्चा नहीं है जिस वजह से कोई जॉब करने वाला नहीं है