live
S M L

हरियाणा: बच्ची के साथ रेप, हत्या मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

अदालत की तरफ से मामले को गंभीर अपराध मानते हुए कहा गया कि ऐसे व्यक्ति को फांसी ही होनी चाहिए

Updated On: Dec 23, 2018 01:18 PM IST

FP Staff

0
हरियाणा: बच्ची के साथ रेप, हत्या मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

हरियाणा के रेवाड़ी कोर्ट ने आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. मामले की सुनवाई कर रहे जज ने घटना की निर्भया रेप केस से तुलना करते हुए इसे दुर्लभ बताया है. जज ने कहा कि यह केस बहुत ही दुर्लभ है, इसलिए निर्भया रेप मामले जैसे ही इस मामले में भी आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

न्यूज़ 18 की खबर अनुसार, बीते जून महीने में हरियाणा के रेवाड़ी के कसौला थाना क्षेत्र के एक गांव में मध्यप्रदेश निवासी मजदूर की आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी और शव अलमारी में छिपा दिया गया था.

अदालत का यह फैसला घटना के छह महीने के भीतर आया है. अदालत की तरफ से मामले को गंभीर अपराध मानते हुए कहा गया कि ऐसे व्यक्ति को फांसी ही होनी चाहिए. आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई गई है.

घटना बीते 9 जून की है, जब आरोपी ने पड़ोस में रह रही अकेली बच्ची के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. कोर्ट ने ये पाया कि आरोपी ने सबसे पहले बच्ची को पॉर्न दिखाया, फिर हाथ, पैर बांधने और मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद उसका रेप कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi