live
S M L

90% रेप की FIR जानकारों के बीच झगड़ों का नतीजा: मनोहर लाल खट्टर

एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने कहा कि- 'सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की यह जो घटनाएं हैं, 80-90 प्रतिशत जानकारों के बीच में ही होती हैं'

Updated On: Nov 17, 2018 10:06 PM IST

FP Staff

0
90% रेप की FIR जानकारों के बीच झगड़ों का नतीजा: मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं और महिलाओं के साथ होने वाली रेप की घटनाओं पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है. राज्य में बढ़ रही रेप की घटनाओं के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि ज्यादातर रेप जानकारों के बीच में होती हैं. इसके साथ ही सीएम यह तक कह गए कि 80-90 प्रतिशत रेप के मामलों में आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते हैं.

इसके बाद दोनों के बीच किसी दिन कोई अनबन होती है और लड़की जाकर एफआईआर करा देती है कि मेरा रेप हुआ है.

एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने कहा कि- सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की यह जो घटनाएं हैं, 80-90 प्रतिशत जानकारों के बीच में ही होती हैं. काफी समय तक दोनों इकट्ठे घूमते हैं और एक दिन अनबन हो गई. उस दिन उठ करके एफआईआर करवा देते हैं- 'इसने मुझे रेप किया.'

ऐसा नहीं है कि हरियाणा के सीएम ने लड़कियों और रेप के मामले में कोई पहली बार इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो. इसके पहले 2014 में भी सीएम ने कहा था कि 'लड़कियों को रेप से बचने के लिए ढंग से कपड़े पहनने चाहिए.' रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में महिलाओं के प्रति घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रेप की घटनाएं 47 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.

कांग्रेस ने बोला हमला:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रेप के संदर्भ में 'महिला विरोधी' टिप्पणी की है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

सुरजेवाला ने ट्विटर पर खट्टर के एक कथित बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी.' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, ' खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनाएं उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है. बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक.' उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के लिए खट्टर को माफी मांगनी चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi