पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साधा है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री उन्हें लेकर गुजरात गए थे. इससे पहले मंगलवार को नेतन्याहू ताज महल देखने गए थे. इस पर पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटले ने तंज कसा है.
इस पर हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर पूछा है कि इजरायल के पीएम को ताजमहल क्यों ले जा रहे हो. हार्दिक ने ट्वीट किया 'अपने कल को छुपा कर तुम आज दिखाते हो, जमाने को क्यों नहीं अपना राज दिखाते हो, जो भी आए उसे अपने गौशाला में ले जाओ क्यों मुगलों का बनवाया ताज दिखाते हो.'
अपने कल को छुपा कर तुम आज दिखाते हो,जमाने को क्यूँ नही अपना राज दिखाते हो,जो भी आए उसे अपने गौशाले में ले जाओ क्यों मुगलों का बनवाया हुआ ताज दिखाते हो !!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 18, 2018
इससे पहले मंगलवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया था. आगरा में नेतन्याहू लगभग 4 घंटे तक रहे थे. उनके स्वागत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंच का आयोजन किया था. नेतन्याहू के ताजमहल दौरे को लेकर आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.