live
S M L

अमरनाथ आतंकी हमला: हार्दिक पटेल ने हमले को बताया साजिश

हार्दिक पटेल ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए हमले में साजिश होने की आशंका जाहिर की है

Updated On: Jul 11, 2017 07:27 PM IST

Bhasha

0
अमरनाथ आतंकी हमला: हार्दिक पटेल ने हमले को बताया साजिश

अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के बाद देश भर में इसकी निंदा हो रही है. इस हमले में गुजरात के सात यात्री मारे गए हैं. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस हमले की निंदा करते हुए इसमें साजिश होने की आशंका जाहिर की है.

हार्दिक पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुजरात में इस साल चुनाव हैं. अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरने वाले सभी गुजरात के हैं. सुरक्षा पर सवाल या फिर साजिश?'

इसके बाद हार्दिक ने लिखा, 'कायराना हमला, कायराना हमला, यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताकत बताओ. दूसरों को कोसना बंद करो, हम क्या हैं वो बताओ. जय हिंद.'

'हमले पर बयानबाजी ठीक नहीं'

इससे पहले उन्होंने हमले की निंदा करते हुए लिखा था कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय है. भगवान मृतक की आत्मा को शांति दे. आतंकी हमले के बाद बयानबाजी ठीक नहीं है.

आतंकियों ने सोमवार रात को करीब 8:20 बजे अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया था. इस हमले में 7 लोगों की जान चली गई और 15 घायल हो गए हैं. हमले के पीछे लश्कर-ए-तयैबा और हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ माना जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi