पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का अनशन 11वें दिन भी जारी है. हालांकि अब उनके अनशन को लेकर राज्य सरकार भी असहज महसूस करने लगी है और इस मसले पर अबतक खामोश रही गुजरात सरकार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. सरकार ने हार्दिक की सेहत पर चिंता जताते हुए उन्हें उपचार की सलाह देने के साथ साथ उनके इस आंदोलन को कांग्रेस से प्रेरित करार दिया है.
सरकार में उर्जा मंत्री सौरव पटेल ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा, 'हार्दिक डॉक्टर को सलाह लेनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए.' सौरव पटेल ने ये भी बताया कि सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आईसीयू सुविधा वाली एक वैन हार्दिक के निवास पर तैनात कर रखी है. लेकिन इसके साथ ही पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये आंदोलन कांग्रेस के जरिए शुरु किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, हार्दिक को सलाह देती है.
हार्दिक के अनशन में मध्यस्थता के लिए पाटीदारों की छह संस्थाएं पहल करने को तैयार हैं. कडवा व लेउवा पाटीदारों की छह बड़ी संस्थाएं उमिया धाम, खोडल धाम, सिद्धसर, विश्व पाटीदार आदि ने एक बैठक में सर्वसम्मति से हार्दिक के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए सरकार के साथ मध्यस्थता की पहल करने की बात की है. उन्होंने कहा है कि अगर हार्दिक तैयार हों तो वो सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं.
इस बीच बीजेपी के दो दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने हार्दिक से मुलाकात की. उन्होंने हार्दिक के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात भी कही.
किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी और आरक्षण को लेकर चल रहे अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के ग्यारहवें दिन पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंतसिंहा जी,भाजपा के सांसद शत्रुघ्नसिंहा जी,गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेशभाई महेता उपवास छावनी पर उपस्थित रहें एवं मेरे हौंसले को बुलंद किया. pic.twitter.com/TgGVLhPXQE
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 4, 2018
हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. मंगलवार को उनके अनशन का 11वां दिन हो गया है. लगातार ग्यारह दिन से अनशन कर रहे हार्दिक के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है. हार्दिक का वजन 78 किलो से घटकर 58 किलो हो गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.