live
S M L

मंदसौर में किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे ज्योतिरादित्य गिरफ्तार

मंगलवार की सुबह गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी मंदसौर में प्रवेश करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था

Updated On: Jun 13, 2017 07:37 PM IST

FP Staff

0
मंदसौर में किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे ज्योतिरादित्य गिरफ्तार

मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंदसौर-रतलाम बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया.

इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी पुलिस ने नीमच में राजस्थान सीमा पर गिरफ्तार किया था.

हार्दिक पटेल मंगलवार की सुबह राजस्थान के उदयपुर से निंबाहेड़ा होते हुए मंदसौर जाना चाह रहे थे. राहुल गांधी की तरह ही पुलिस ने हार्दिक पटेल को भी मंदसौर आने की इजाजत नहीं दी है.

पुलिस ने कर रखी थी पूरी तैयारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया और हार्दिक पटेल को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किये गए थे और साथ ही गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी उन पर कड़ी नजर रखी हुई थी.

हार्दिक पटेल सोमवार शाम को उदयपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया था कि वो मध्यप्रदेश किसान आंदोलन में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे हैं पर उन्हें जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा था कि वो हर हाल में मंदसौर के किसानों से मिल कर रहेंगे.

खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से किसान आंदोलन के समर्थन में 3 दिनों के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi