live
S M L

हार्दिक पटेल जयपुर में गिरफ्तार

केजरीवाल ने ट्वीट करके हार्दिक पटेल को तुरंत रिहा किए जाने की अपील की है

Updated On: Dec 23, 2016 02:35 PM IST

IANS

0
हार्दिक पटेल जयपुर में गिरफ्तार

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को शुक्रवार को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया. पटेल ने ट्वीट कर बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि ऐसा उनके 'जीवन को खतरा' होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

पटेल ने कहा कि उन्हें जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा,'जयपुर पुलिस ने इसके पीछे मेरे जीवन को खतरा होने का हवाला दिया है.'

बकौल पटेल, एक अज्ञात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 'ऊपर से आदेश' आया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके हार्दिक पटेल को तुरंत रिहा किए जाने की अपील की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi