26 जनवरी भारत के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन भारत के संविधान को उसका अस्तित्व मिला था. बता दें कि भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसे अपने अस्तित्व में आने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लग गए थे. इसे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बनाया था. भारत में विभिन्न जाति और धर्म के लोग प्यार से एक साथ रहते हैं. भारत इस बार 70वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन 90 मिनट की खास गणतंत्र दिवस परेड होगी. साथ ही झांकियां भी निकाली जाएगी.
समारोह का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर मौजूद अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर करेंगे. वहीं, इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा इस दिन अधिकतर लोग मिलकर 70वें गणतंत्र दिवस के मैसेज के जरिए एक-दूसरे को बधाई देंगे. आइए इस दिन को याद करते हुए देश को गौरवशाली गणतंत्र राष्ट्र बनाने वाले उन देशभक्तों को याद किया जाए जिन्होंने इस खास दिन के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया था.
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे देश के लिए एक-दो तारीख नहीं भारत मां के लिए ही हर सांस रहे Happy Republic Day 2019
चलो फिर से आज वोह नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें Happy Republic Day 2019
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी जो अपने दम पे जिए सच में ज़िन्दगी है वही Happy Republic Day 2019
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाए दे तुझको हम सब सम्मान भारत माता की जय Happy Republic Day 2019
आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है जय हिन्द जय भारत, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं Happy Republic Day 2019
इंडियन होने पर करिए गर्व, मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ, हर घर में तिरंगा लहराओ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं Happy Republic Day 2019
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाए रखना Happy Republic Day 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.