live
S M L

Happy New Year 2019: इन संदेशों के साथ साल के आखिरी दिन को बनाएं यादगार

अगर किसी वजह से आपके करीबी आपके साथ नहीं है, तो भी आप उन्हें नए साल के लिए विश भेज कर उनके इस दिन को खास बना सकते हैं

Updated On: Dec 31, 2018 12:05 PM IST

FP Staff

0
Happy New Year 2019: इन संदेशों के साथ साल के आखिरी दिन को बनाएं यादगार

पूरी दुनिया इस वक्त नए साल के स्वागत में लगी हुई है. हर साल की तरह इस बार भी आज यानी 31 दिसंबर को दुनियाभर में न्यू इयर ईव धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके बाद रात को 12 बजते ही आतिशबाजियों के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा. नया साल सभी जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आए, इसी उम्मीद के साथ लोग नए साल का स्वागत करते हैं और एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर विश करते हैं. इस जश्न का मजा दुगना हो जाता है अगर हमारे अपने हमारे साथ हो. लेकिन अगर किसी वजह से आपके करीबी आपके साथ नहीं है, तो भी आप उन्हें नए साल के लिए विश भेज कर उनके इस दिन को खास बना सकते हैं.

आज हम कुछ ऐसे प्यारे भरे संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर साल के इस आखिरी दिन को यादगार बना सकते हैं.

new year 2019

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…

बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना.

नव वर्ष की शुभकामनाएं!!!

Fireworks explode over the Sydney Opera House and Harbour Bridge as Australia ushers in the New Year in Sydney

हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस साल आपको

वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है,

नव वर्ष 2019 की मंगल कामनाएं

Fireworks explode behind the Houses of Parliament and Big Ben on the River Thames during New Year's celebrations in London

मुझे ना सर पे ताज चाहिए…

ना दुनिया पे राज चाहिए..

साल 2019 मैं बस इतनी ही मांग है भगवान से

कोई गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए…!!!!

new year

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,

अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं!!!

new year 1

आया झूम कर नया साल,

लाया खुशियां हजार,

खुश रहें आप हर हाल,

मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year 2019

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi