live
S M L

Happy New Year 2019: कुछ ऐसी रही देशभर की पहली सुबह, दिल्ली में प्रदूषण रहा खतरनाक स्तर पर

देश भर में साल के पहले दिन कोलकाता में हावड़ा ब्रिज की सजावट की गई, तो प्रयागराज में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, वहीं अमृतसर में भी लोग स्वर्ण मंदिर पहुंचे

Updated On: Jan 01, 2019 11:48 AM IST

FP Staff

0
Happy New Year 2019: कुछ ऐसी रही देशभर की पहली सुबह, दिल्ली में प्रदूषण रहा खतरनाक स्तर पर

साल 2019 शुरू हो गया है. आज साल का पहला दिन है. लोगों ने अपने-अपने तरीकों से नए साल का स्वागत किया है. 2018 के आखिरी दिन साल को विदा करके 2019 का स्वागत किया गया.

देश भर में साल का पहला दिन कुछ ऐसा रहा. कोलकाता में कहीं हावड़ा ब्रिज की सजावट की गई, तो प्रयागराज में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, वहीं अमृतसर में भी लोग स्वर्ण मंदिर पहुंचे.

कोलकाता हावड़ा ब्रिज के सजावटों की रोशनी सूरज की पहली किरणों से मिलते हुए.. कुछ यूं हुई साल की शुरुआत.

प्रयागराज में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर नए साल की शुरुआत की.

अमृतसर में श्रद्धालु श्री हरमिंद साहिब के दर्शन करने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे.

मुंबई में कुछ ऐसी रही समंदर किनारे साल की पहली सुबह.

वहीं, दिल्ली में भी सुबह-सुबह खिली धूप रही लेकिन ठंड ने लोगों को जकड़े रखा. वहीं, राजधानी में प्रदूषण अब भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.

लोधी गार्डन के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, पीएम 2.5 का स्तर 470 और पीएम 10 का स्तर 443 रहा, जो खतरनाक श्रेणी में आता है.

31 दिसंबर, 2018 की रात में लोगों ने देश-दुनिया भर में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi