भारत समेत पूरी दुनिया में धूम-धड़ाके से जश्न मनाकर साल 2018 को विदाई दी गई और न्यू ईयर 2019 का वेलकम किया गया. मगर इस न्यू ईयर जश्न में दिल्ली से लेकर पटना तक में दो लोगों की जान चले जाने से मातम पसर गया.
पहली घटना पूर्वी दिल्ली की है जहां सोमवार रात उस्मानपुर इलाके में न्यू ईयर पार्टी में फायरिंग में 10 साल के एक बच्चे को गोली लग गई. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
Delhi: A 10-year-old died after being hit by a bullet during new year celebrations in Usmanpur yesterday, another minor was injured after being shot at during celebrations in Welcome area. Two people detained in the first incident
— ANI (@ANI) January 1, 2019
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि बच्चे को गोली नए साल के जश्न के दौरान लगी थी. उन्होंने कहा, चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पटाखों की आवाज सुनी लेकिन बाद में बच्चा बेहोश गिरा मिला.
उन्होंने बताया कि बच्चे को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अधिकारी ने बच्चे की मौत गोली लगने से होने की आशंका जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगी.
अधिकारी ने बताया कि मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं, एक अन्य घटना में पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में भी नव वर्ष पार्टी में हर्ष फायरिंग में 12 साल के लड़के को गोली लग गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़का और कुछ लोगों का समूह छत पर न्यू ईयर पार्टी कर रहे थे. तभी एक अज्ञात शख्स ने उसे गोली मार दी.
पटना में न्यू ईयर पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
वहीं एक अन्य घटना में नव वर्ष के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में न्यू ईयर पार्टी चल रही थी. इस दौरान रात के 3 बजे सुशांत सिंह नाम के युवक की बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से गिरकर मौत हो गई.
Bihar: A man dies after falling off a building in Patna’s Shivam Enclave. DSP RK Bhaskar says, “Incident took place at around 3 am today. New year celebrations were going on in the adjacent building last night. Probe on. We've taken a suspect into custody for interrogation.” pic.twitter.com/o0zxnWYBIw
— ANI (@ANI) January 1, 2019
पुलिस के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश में यह हत्या प्रतीत हो रहा है जिसे दुर्घटना की शक्ल देने का प्रयास किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 1 लड़की समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.