live
S M L

Happy Lohri 2019: इन संदेशों के साथ अपनों को दें लोहड़ी की बधाई

फसल की बुवाई और कटाई के लिए लोहड़ी का त्योहार काफी अहम माना जाता है. किसान अपनी नई फसल को अग्नि देवता को समर्पित करते हुए लोहड़ी का त्योहार मनाते हैं

Updated On: Jan 13, 2019 12:02 PM IST

FP Staff

0
Happy Lohri 2019: इन संदेशों के साथ अपनों को दें लोहड़ी की बधाई

मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये पर्व खास तौर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में मनाया जाता है. इस बार लोहड़ी 13 जनवरी यानी आज मनाई जाएगी.

फसल की बुवाई और कटाई के लिए लोहड़ी का त्योहार काफी अहम माना जाता है. किसान अपनी नई फसल को अग्नि देवता को समर्पित करते हुए लोहड़ी का त्योहार मनाते हैं. वहीं लोहड़ी के त्योहार को सती के अग्नि में खुद भस्म कर देने से जोड़ा जाता है. साथ ही मान्यता तो यह भी है कि यह पर्व पौष की आखिरी रात और माघ की पहली सुबह की कड़क ठंड को कम करने के लिए मनाया जाता है.

इस दिन सुबह से ही लोहड़ी की बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ ऐसे शानदार संदेश लेकर आए हैं जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों की लोहड़ी यादगार बना सकते हैं.

lohri 232323

चांद को चांदनी मुबारक,

दोस्त को दोस्ती मुबारक,

मुझको आप मुबारक,

और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक

Happy Lohri...

lohri (1)

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,

लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…

थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार,

हैप्पी लोहरी 2019

lohri

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियां,

लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.

Best wishes on this lohri festival.

Students perform a traditional folk dance near a bonfire as they celebrate the Lohri festival in Chandigarh

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,

जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,

हैप्पी लोहरी...

Lohri festival in Amritsar

मीठे गुड में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

Wish You a Happy Lohri

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi