live
S M L

Happy Dussehra 2018: इन संदेशों के साथ अपने दोस्तो को भेजें दशहरे की शुभकामनाएं

देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण का दहन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन रावण के पुतले को जलाने के साथ ही समाज से बुराइयों का भी सफाया हो जाता है

Updated On: Oct 18, 2018 04:24 PM IST

FP Staff

0
Happy Dussehra 2018: इन संदेशों के साथ अपने दोस्तो को भेजें दशहरे की शुभकामनाएं

इस साल देशभर में 19 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर असत्य पर सत्य को विजय दिलाई थी. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण  का दहन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन रावण के पुतले को जलाने के साथ ही समाज से बुराइयों का भी सफाया हो जाता है. इस दिन लोग अपने रिश्तदारों और दोस्तों को दशहरे की शुभकामनाएं भेजते हैं और रावण के पुतले को जलाकर इस त्योहार को मनाते हैं.

ऐसे में हम आपके लिए दशहरे पर कुछ ऐसे संदेश लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं

Preparations of Ravana effigy for Dushera festival

सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा, आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा. आपको पूरे परिवार सहित दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Preparations of Ravana effigy for Dushera festival

अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो, अन्याय पर न्याय को मिले विजय, ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार यही हैं दशहरे का त्योंहार. Wish you Happy Dussehra

Preparations of Ravana effigy for Dushera festival

बुराई का होता हैं विनाश, दशहरा लाता है उम्मीदों की आस, हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश, आपके घर में ईश्वर का सदा वास. दशहरे की हार्दिक बधाई

 

Preparations of Ravana effigy for Dushera festival

शांति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा,

आतंकी रावण का दहन करने, अब फिर राम को आना होगा!

आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

An artisan paints an effigy of the demon king Ravana during preparations for the upcoming Hindu festival of Dussehra, in Guwahati

बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत, दशहरा लाता है एक उम्मीद, रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो. एक नई शुरुआत हो एक नए सवेरे के साथ

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi