live
S M L

राफेल से चर्चा में आए HAL का कमाल, पहली बार हेलिकॉप्टर ने हवा में दागी मिसाइल

आर माधवन ने बताया कि सैन्य सेवाओं वाले किसी भी हेलीकॉप्टर ने अभी तक ऐसी क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है

Updated On: Jan 17, 2019 03:05 PM IST

FP Staff

0
राफेल से चर्चा में आए HAL का कमाल, पहली बार हेलिकॉप्टर ने हवा में दागी मिसाइल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के डिजाइन और विकसित किए गए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (HCL) से हवाई निशाने पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. ये मिसाइल किसी गतिमान हवाई निशाने पर हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. एचएएल के चीफ आर माधवन ने कहा, ये पहली बार है जब देश में किसी हेलिकॉप्टर से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है. इस हेलिकॉप्टर में मौजूद दूसरे हथियारों में  20मिमी गन और 70 मिमी रॉकेट शामिल हैं. इन हथियारों का फायरिंग ट्रायल पिछले साल पूरा हुआ था.

आर माधवन ने बताया कि सैन्य सेवाओं वाले किसी भी हेलीकॉप्टर ने अभी तक ऐसी क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है. इसी के साथ LCH ने सभी हथियारों का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

एएनआई के मुताबिक LCH के पायलट को एक खास तरह का हेलमेट और Forward looking infraded sightning system मिलेगा जिससे वे मैदान में हो या हवा में टारगेट को आसानी से देख सकेंगे और उसे खत्म कर सकेंगे. इसके जरिए वे बिना हेलिकॉप्टर घुमाए किसी भी दिशा में मिसाइल को टारगेट पर लॉन्च कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi