सोमवार को मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मंगलवार यानी 22 जनवरी को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथोड़गढ़ जिले के दूर दराज के इलाकों में भारी बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी की आशंका है.
Bikram Singh, Director MeT Department: Hail storm likely to occur at isolated places in Dehradun, Haridwar, Pauri, Nainital and Udham Singh Nagar districts of Uttarakhand on 22 January 2019. https://t.co/WlAUSEzAFm
— ANI (@ANI) January 21, 2019
मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावनाएं हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग पहले से ही जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 20 से 22 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर चुका है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी इसी समय अवधि के दौरान बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई थी.
सोमवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी
इन पूर्वानुमानों के मुताबिक जहां मैदानी इलाकों में ठंड का कहर कम होने लगा है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. उत्तर भारत के कई इलाकों सहित दिल्ली एनसीआर में भी सोमवार को बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, एटा, अमरोहा, बरेली, बागपत जिलों और आसपास के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना जताई है.
Meteorological Centre, Lucknow: Rain/thundershowers likely to occur during next three hours today, at some places over Bijnor, Meerut, Moradabad, Rampur, Budaun, Etah, Amroha, Bareilly, Bagpat districts and adjoining areas.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 21, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.