गुरुग्राम के आर्केडिया मार्केट में बीते शनिवार की शाम को लोगों ने बीच सड़क जो हादसा देखा शायद ही वह कभी इसे भुला पाएं. लोग वीकेंड पर शॉपिंग करने निकले थे लेकिन बीच सड़क पर अचानक ही गोलियां चलने लगीं जिससे वहां डर का माहौल बन गया. कई लोग चीखते-चिल्लाते इधर उधर भागते नजर आए. वहीं कुछ लोग पुलिस बुलाते दिखे. लेकिन वहां एक ऐसा शख्स मौजूद था जिसे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. वह शख्स 38 साल का एक कॉन्स्टेबल महिपाल था जिसने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई थी.
#Gurugram: Wife of additional sessions judge, who was shot at by his gunman yesterday, has succumed to her injuries. Gunman Mahipal was arrested after he shot at wife & son of additional sessions judge in Sector 49, yesterday. He had been working as the Judge's gunman for 1.5 yrs
— ANI (@ANI) October 14, 2018
जज की पत्नी ऋतु पर गोली चलाते ही वह जमीन पर गिर पड़ी
आरोपी ने न सिर्फ जज कृष्ण कांत की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई बल्कि उसने दोनों पर लात-घूंसे भी बरसाए. आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में वह जज के नाबालिग बेटे को बड़ी ही बेरहमी से सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जज कृष्ण कांत की पत्नी ऋतु पर गोली चलाते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और उसके बाद महिपाल ने उस पर जमकर लातें बरसाईं. जब बेटे ध्रुव ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिपाल ने उस पर भी बंदूक तान दी और तीन गोलियां चला दीं. आपको बता दें कि महिपाल की तैनाती जज और उनके परिवार की सिक्योरिटी में की गई थी.
आरोपी बार-बार कह रहा था कि उस पर भूत सवार था
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिपाल ने पास ही मौजूद पुलिस के दल पर भी गोली चलाई लेकिन उसका निशाना चूक गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बार-बार कह रहा था कि उस पर भूत सवार था. वहीं पुलिस कमिश्नर के के राव ने इस बारे में कहा, आरोपी मानसिक रूप से स्थिर नहीं लग रहा है. हम उसका मेडिकल कराने पर विचार कर रहे हैं. महिपाल के खिलाफ सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
कुछ दिनों से छुट्टी मांग रहा था लेकिन नहीं मिली
पुलिस के मुताबिक महिपाल ने स्वीकार किया है कि वह काफी परेशान था और दिनभर परिवार के इशारे पर इधर-उधर भागना उसे पसंद नहीं था. उसने कहा कि उसे लगता है कि घटना के वक्त उस पर बुरे साए का असर था. वह कुछ दिनों से छुट्टी की मांग भी कर रहा था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इस वजह से भी वह बहुत परेशान था. वहीं जज भी उसे बहुत डांटते थे और अपने घर का बहुत सारा काम करवाते थे. आपको बता दें कि घटना के कुछ देर बाद ही महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि वह मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आ रहा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.