live
S M L

गुरुग्राम: जज की पत्नी की मौत और बेटे की हालत गंभीर, 4 दिन की रिमांड पर आरोपी

गुरुग्राम में 38 साल के कॉन्स्टेबल महिपाल ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई थी, खास बात तो यह है कि हमलावर गनमैन ने जज को फोन कर खुद हमले की जानकारी भी दी थी

Updated On: Oct 15, 2018 10:26 AM IST

FP Staff

0
गुरुग्राम: जज की पत्नी की मौत और बेटे की हालत गंभीर, 4 दिन की रिमांड पर आरोपी

गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे पर शनिवार को हुए हमले में पत्नी की मेदांता अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बेटे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. हमलावर ने जज की पत्नी पर दो गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे हत्या का मकसद पता लगाने के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है. वह बार बार अपने बयान में तरह तरह की बातें बता रहा है. फिलहाल आरोपी की मां और कजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

38 साल के कॉन्स्टेबल महिपाल ने मारी थी गोली

आपको बता दें कि बीते शनिवार को गुरुग्राम में 38 साल के कॉन्स्टेबल महिपाल ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई थी. खास बात तो यह है कि हमलावर गनमैन ने जज को फोन कर खुद हमले की जानकारी भी दी थी. गोली मारने के बाद फरार हुए गनमैन को पुलिस ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड से गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच के लिए डीसीपी की अगुवाई में एसआईटी गठित की है जिसमें उनके अलावा दो एसीपी और 4 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

जज की पत्नी की मौत पर बेटे की अभी भी गंभीर हालत

इस मामले में उपायुक्त (पूर्व) सुलोचना गजराज ने बताया कि जज की पत्नी और बेटे को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है जब जज कृष्णकांत की पत्नी ऋतु और बेटा ध्रुव आर्केडिया बाजार में खरीदारी के लिए गए थे. उनके साथ सुरक्षाकर्मी महिपाल भी था.

आरोपी ने गोली चलाने के बाद बरसाए लात-घूंसे

आरोपी ने न सिर्फ जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई बल्कि उसने दोनों पर लात-घूंसे भी बरसाए. सीसीटीवी फुटेज में वह जज के नाबालिग बेटे को बड़ी ही बेरहमी से सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जज कृष्णकांत की पत्नी ऋतु पर गोली चलाते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और उसके बाद महिपाल ने उस पर जमकर लातें बरसाईं. जब बेटे ध्रुव ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिपाल ने उस पर भी बंदूक तान दी और तीन गोलियां चला दीं. आपको बता दें कि महिपाल की तैनाती जज और उनके परिवार की सिक्योरिटी में की गई थी.

आरोपी ने अपने वकील के सामने अपना जुर्म कबूल किया

कोर्ट में आरोपी ने अपने वकील के सामने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी बार बार बयान बदल रहा है. पुलिस के मुताबिक महिपाल ने स्वीकार किया है कि वह काफी परेशान था और दिनभर परिवार के इशारे पर इधर-उधर भागना उसे पसंद नहीं था. उसने कहा कि उसे लगता है कि घटना के वक्त उस पर बुरे साए का असर था. वह कुछ दिनों से छुट्टी की मांग भी कर रहा था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इस वजह से भी वह बहुत परेशान था. वहीं जज भी उसे बहुत डांटते थे और अपने घर का बहुत सारा काम करवाते थे. आपको बता दें कि घटना के कुछ देर बाद ही महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि वह मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आ रहा था. फिलहाल आरोपी महिपाल के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi