live
S M L

गुरुग्राम: भीषण आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर खाक, 7 महीने के बच्चे की मौत

गुरुग्राम के नाथुपुर में भीषण आग लगने से गुरुवार सुबह करीब 200 झुग्गियों जलकर खाक हो गई

Updated On: Jan 24, 2019 03:51 PM IST

FP Staff

0
गुरुग्राम: भीषण आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर खाक, 7 महीने के बच्चे की मौत

गुरुग्राम के नाथुपुर में भीषण आग लगने से गुरुवार सुबह करीब 200 झुग्गियों जलकर खाक हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में सात महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल आग लगने कारणों का पता नहीं चल पाया है.

न्यूज18 के मुताबिक, दमकल विभाग का कहना है कि आग की वजह सिलेंडर फटने से लगी है. जिस वजह से सभी झुग्गियों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. गुरुवार को गुरुग्राम में आग लगने की घटना से पहले एक चार मंजिला इमारत गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. यहां भी बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. ये हादसा उलावासा इलाके में हुआ, जहां चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi