गुरुग्राम में दिनदहाड़े जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले सिपाही से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. सिपाही महिपाल ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी दी है.
डीसीपी क्राइम सुमित ने बताया, 'महिपाल बीते डेढ़ साल से जज का निजी सुरक्षा अधिकारी था. जिस दिन बाजार में यह घटना हुई, सिपाही जज की पत्नी और बेटे को छोड़कर कहीं चला गया था.'
'जब बहुत देर बाद महिपाल वापस आया तो बाजार में ही जज के परिवार ने उसे डांटा. सरेआम डांट से महिपाल गुस्से में आ गया और उसने जज की पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया और गोली दाग दी. जिसमें जज की पत्नी की मौत हो गई और बेटे की हालत गंभीर है. महिपाल ने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया था. उसने धर्मांतरण भी नहीं किया था.'
पुलिस ने बताया, 'वारदात के डेढ़ घंटे के अंदर महिपाल को ग्वाल पहाड़ी नाके से गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने शुरुआत में ही अपना जुर्म कुबूल कर लिया था. पुछताछ के दौरान महिपाल ने बताया कि जज का परिवार अच्छा था और उन्होंने उसे कभी परेशान नहीं किया.'
महिपाल ने अपने बयान में जज की काफी तारीफ की है. लेकिन जिस दिन उसने इस वारदात को अंजाम दिया, उस दिन जज के बेटे से उसकी बहस हो गई थी और महिपाल से गाड़ी की चाबी मांग ली गई थी. जिससे गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
This is a clear case of cold-blooded murder. In a feat of rage, gunman Mahipal first attacked the judge's son,when the judge's wife intervened he shot at her: DCP Crime Gurugram,on the incident of wife&son of addtitional sessions judge shot by judge's gunman in Gurugram on 13 Oct pic.twitter.com/cFqlZsf5Ud
— ANI (@ANI) October 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.