live
S M L

Guru Gobind Singh Jayanti 2019: पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, मनमोहन सिंह भी थे मौजूद

गुरु गोविंद सिंह को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ा

Updated On: Jan 13, 2019 01:16 PM IST

FP Staff

0
Guru Gobind Singh Jayanti 2019: पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, मनमोहन सिंह भी थे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनकी स्मृति में रविवार यानी आज दिल्ली में एक सिक्का जारी किया. प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. गुरु गोविंद सिंह को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ के जरिए पूरे देश को जोड़ा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल के अंदर हमारी सरकार ने देश की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया. इस समारोह में पीएम ने कहा- करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से, सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान के नरोवाल में दरबार साहिब के लिए वीजा-मुक्त तीर्थयात्रा कर सकेंगे.

गुरु गोविंद सिंह जी वीरता के साथ धीरता और धैर्य की अद्भुत मिसाल थी. गुरु गोविंद सिंह योद्धा ही नहीं बल्कि एक कवि भी थे. केंद्र सरकार 1984 में हुए अन्याय के खिलाफ एक बार फिर 11 सूत्रीय मार्ग पर चलने की कोशिश करने की कर रही है. करतापुर कॉरिडोर के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब करतारपुर के दर्शन दूरबीन से नहीं बल्कि आखों से कर पाएंगे. मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर 5 जनवरी, 2017 को पटना में आयोजित उत्सव में इस बात का जिक्र किया गया था. उन्होंने इस अवसर पर डाक टिकट जारी किया था. वहीं सिक्का जारी करने वाले मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में पिछले साल 30 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए उनके शौर्य, त्याग और समर्पण की प्रशंसा की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi