बाबा राम रहीम की जेल जाने के बाद डेरे के अनुनायियों में नए उत्तराधिकारी की चर्चा तेज हो गई है. नए उत्तराधिकारी के रेस में तीन नामों पर विशेष तौर पर चर्चाएं चल रही हैं.
पहला नाम गुरमीत सिंह के बेटे जसमीत इंसान का है
डेरा प्रमुख राम रहीम का बेटा होने के नाते उत्तराधिकारी बनने का पहला हक जसमीत को मिल सकता है. राम रहीम ने साल 2007 में ही जसमीत इंसान को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा कर दी थी.
लेकिन, डेरा के नियम के मुताबिक मौजूदा प्रमुख के परिवार या रिश्तेदारों में से कोई भी सदस्य डेरा प्रमुख नहीं बन सकता है. ऐसे में जसमीत इंसान को गद्दी मिलने में कई अड़चने आ सकती हैं. साल 2007 में जिस समय जसमीत को उत्तराधिकारी बनाने की बात की जा रही थी, उसी समय सीबीआई ने बाबा राम रहीम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
दूसरा नाम ब्रह्मचारी विपसना का आता है
दूसरी दावेदारी में डेरा प्रमुख राम रहीम की खास शिष्या विपसना का नाम आता है. 35 साल की विपसना डेरे के साथ पिछले कई सालों से जुड़ी हुई है. इस समय डेरे में उसकी हैसियत दूसरे नंबर की है. डेरे प्रमुख के बाद विपसना ही है जो डेरे के बारे में आर्थिक और सामाजिक फैसला खुद ले सकती है.
ऐसा कहा जाता है कि डेरा प्रमुख राम रहीम ने विपसना को 250 लोगों की टीम दे रखी है. जोकि, विपसना के सामाजिक और आर्थिक सारोकारों से जुड़े मुद्दे में हाथ बंटाती है. विपसना डेरे की समाज सेवा वाली परियोजनाओं का संचालन करती है.
तीसरी और अहम दावेदारी राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत का है
राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत राम रहीम के साथ हर समय साये की तरह रहती है. पिछले शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हनीप्रीत, राम रहीम के साथ चॉपर तक साथ गई थी. सीबीआई की अदालात में फैसला सुनाते वक्त भी हनीप्रीत राम रहीम के साथ ही थी.
हनीप्रीत की भी विपसना की तरह ही डेरा के कामों में विशेष दखल रहती है. हनीप्रीत पिछले सात सालों से राम रहीम के साथ रह रही है. खास बात यह है कि राम रहीम ने जिन पांच फिल्मों में अभी तक अभिनय किया है उन सभी फिल्मों में हनीप्रीत भी काम कर चुकी है.
हनीप्रीत के पक्ष में जो बात आ रही है वह डेरा प्रमुख की खास होने के साथ-साथ नियुक्ति में परिवार वाला नियम भी आड़े नहीं आ रहा है.
पिछले दिनों ऐसी खबर आ रही थी कि हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा, गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ जेल में रहना चाहती थी. लेकिन, इसके लिए रोहतक जेल प्रशासन ने हनीप्रीत को जेल में रहने की अनुमति नहीं दी.
बाबा राम रहीम भले ही हनीप्रीत को गोद ली हुई बेटी मानते हैं. लेकिन, साल 2011 में हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता ने हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी के बाबा राम रहीम के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया था.
हम आपको बता दें कि विश्वास गुप्ता और हनीप्रीत में अब तालाक हो चुका है. और हनीप्रीत अब ब्रह्मचारी बन चुकी है. ऐसे में डेरा के नए प्रमुख के तौर पर हनीप्रीत का दावा सबसे ज्यादा मजबूत बन रहा है.
बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा आश्रम लगभग 68 सालों से चला आ रहा है. माना जाता है कि डेरा सच्चा सौदा का साम्राज्य देश से लेकर विदेशों तक फैला है. अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और तो और यूएई तक इसके आश्रम और अनुयायी हैं.
डेरा के मुताबिक दुनियाभर में डेरे के करीब पांच करोड़ से भी ज्यादा भक्त हैं. सिर्फ हरियाणा में ही 25 लाख अनुयायी बताए जाते हैं. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड तक बाबा राम रहीम के अनुनायी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.