डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अदालत के बाद ट्विटर ने भी सजा दे दी है. उसका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राम रहीम के अकाउंट को जब सर्च किया गया तो उस पर यह संदेश आया कि 'भारत में गुरमीत राम रहीम के खाते पर रोक लगा दी गई है.'
गुरमीत राम रहीम यौन शोषण के दो मामलों में दोषी पाए जाने पर 20 साल जेल की सजा सुनाई गई. सजा सुनाए जाने के कुछ दिन बाद ही ट्विटर ने उसके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है.
हालांकि डॉ गुरमीत राम रहीम नाम से कई ट्विटर अकाउंट अभी भी चल रहा है. इसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने वेरिफाई नहीं किया है. ट्विटर ने इस बारे में कहा है कि 'हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि सेवा को सभी तक सब जगह पहुंचाया जाए, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था से किसी के खिलाफ कोई वैध अनुरोध मिलता है तो, किसी देश में कुछ सामग्री पर समय समय पर रोक लगाई जा सकती है.'
ट्विटर के मुताबिक, अगर किसी यूजर ने टाइमलाइन या ट्विटर में कहीं और ग्रेडेड आउट यूजर को देखा तो उस खास अकाउंट को किसी देश विशेष तौर पर रोक दिया जाता है, इस मामले में राम रहीम का अकाउंट भारत में रोक दिया गया है.
ट्विटर के अनुसार अगर किसी कारणवश ट्विटर पर कोई अकाउंट रोका जाता है, उसकी प्रोफाइल ग्रे कलर में बदल जाती है.
ज्ञात हो गुरमीत राम रहीम को पंद्रह साल पुराने यौन शोषण के दो मामलों में दोषी ठहराया है. जिसके बाद राम रहीम पर 30 लाख रूपए के जुर्माने के साथ 20 साल की सजा हुई है.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.