डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम पर एक साध्वी ने 2002 में यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिस पर पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. वहीं राम रहीम सिंह की पेशी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि उनके समर्थकों ने हथियार भी जुटाए हैं. वहीं हरियाणा और पंजाब में धारा 144 लागू कर दी गई है. फैसले के मद्देनजर पंचकूला छावनी बना हुआ है. यहां राम रहीम के लाखों समर्थक इकट्ठा हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर उन्हें दोषी पाया गया तो किसी न किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इसके अलावा हरियाणा में लगने वाली पंजाब की सीमाएं सील कर दी गई हैं. अर्द्धसैनिक बलों की पंजाब में 75 और हरियाणा में 35 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. साथ ही कैन या बोतल में पेट्रोल डीजल न देने का आदेश जारी किया गया है. अगर सीबीआई कोर्ट का फैसला राम रहीम के हक में नहीं आता है, तो उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं. इसे देखते हुए चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया है.
चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएस, डीजीपी और गृह सचिव के साथ हाई स्तर पर बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सिरसा डेरा प्रमुख ने सरकार को 25 अगस्त को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवाने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल और कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 28, 2017
15 साल पहले दो साध्वी के साथ रेप किया था. दोनों मामले में अलग-अलग 10 साल की सजा होगी. इस तरह कुल मिलाकर राम रहीम को फिलहाल 20 साल की सजा होगी. 2037 तक बलात्कारी बाबा जेल में रहेगा. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, दोनों साध्वी को 15-15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
बाबा राम रहीम के वकीलों ने सीबीआई के विशेष अदालत में कहा कि बाबा राम रहीम को जेल में न तो ठीक से खाना दिया जा रहा है न ही समय पर चाय ही मिल रही है. जिस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा है. जेल प्रशासन का कहना था कि क्योंकि चाय का वक्त खत्म हो गया था इसलिए बाबा को चाय नहीं दी गई.
गुरमीत सिंह राम रहीम को सजा सुनाने वाले सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह को जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. हरियाणा सरकार ने उन दो साध्वियों को भी कड़ी सुरक्षा दी है, जिन्होंने गुरमीत राम रहीम द्वारा यौन शोषण की बात कही थी.
सजा के बाद होने वाली प्रतिक्रिया से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अनुसार अर्धसैनिक बलों की लगभग 30 कंपनियां तथा पुलिस तैनात की गई हैं. सेना की कई कंपनियों को विकल्प के तौर पर रखा गया है. उपद्रवियों पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. आज भी राज्य के कुछ जगहों से हिंसा की खबर मिल रही है. सिरसा में आज भी दो गाड़ियों में आग लगा दी गई है.
रेप केस में 10 साल की सजा के साथ राम रहीम पर 65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा है.
डेरा सच्चा सौदा सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा.
गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाने के बाद सेना ने सिरसा में फ्लैग मार्च किया है.
गुरमीत सिंह बाबा राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाने पर सीबीआई के पूर्व पब्लिक प्रोसिक्यूटर एमपी सिंह का कहना है, इस केस की मैरिट पर अब बात हो नहीं सकती. सीबीआई की तरफ से दलीलें दी गई होंगी की यह एक गंभीर अपराध है. यह आम आदमी के द्वारा किया गया गुनाह नहीं है. यह गुनाह वैसे व्यक्ति ने किया है. जिसके लाखों अनुयायी हैं. जिसका समाज में एक स्थान है. ऐसे में उन लाखों लोगों के विश्वास के साथ इस व्यक्ति ने धोखा दिया है.
गुरमीत सिंह राम रहीम के लिए अब हाईकोर्ट जाना ही होगा. साथ ही हाईकोर्ट में अपील भी करनी होगी. बगैर अपील किए बेल नहीं मिलेगी. सीबीआई लगातार कहती आ रही है कि यह जो अपराध है वह जघन्य श्रेणी में आता है. सीबीआई का यह जो निर्णय है आदमी की सोशल और पोलिटिकल स्टेटस को ध्यान में रख कर लिया गया है.
राम रहीम को 10 साल कैद की सजा सुनाने के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फैसले को स्वीकार करें और शांति बनाए रखें
बाबा को कोई दिक्कत नहीं है. वे बिल्कुल फिट हैं. बाबा के समर्थकों का कहना था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. लेकिन मेडिकल टेस्ट में ऐसा कुछ नहीं निकला. राम रहीम बिल्कुल फिट हैं.
जेल के वॉर्डन बलात्कारी बाबा को फटकार लगाते हुए ले जा रहे हैं. रोहतक के सिविल सर्जन को बुला लिया गया था ताकि मेडिकल चेकअप किया जा सके.
फैसला आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
फैसला सुनने के बाद राम रहीम कोर्ट में कुर्सी पकड़कर रो रहा है.
अदालत ने कहा, बाबा ने सामाजिक काम किया होगा लेकिन जो उन्होंने किया है वो घिनौना है.
राम रहीम को 10 साल की सजा मिली.
सिरसा में डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी शुरू. लेकिन इस बार प्रशासन सख्ती से निपटने की तैयारी में हैं. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. सिरसा जिले के फुल्का में दो गाड़ियों को आग लगाई गईं.
जानकारों का कहना है कि फैसला लंबा होने का मतलब है कि सजा न्यूनतम नहीं है. जब बड़ी सजा दी जाती है तभी जज को अपना फैसला विस्तृत तौर पर सुनाना पड़ता है.
राम रहीम पर फैसला आने से पहले मोगा में कर्फ्यू लगाया गया.
जज जगदीप सिंह ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. यह फैसला जज लिखकर लाए हैं. दोनों पक्षों की बातचीत सुनकर सिर्फ आखिरी पैराग्राफ लिखा है.
बचाव पक्ष के वकील सुनारिया जेल बदलने की मांग की है. ऐसा क्यों कहा जा रहा इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है. वकीलों का कहना है कि सुनारिया जेल से हटाकर राम रहीम को कहीं और रखा जाए.
कोर्ट में राम रहीम हाथ जोड़कर खड़े हैंं. सफेद कपड़ों में कोर्ट पहुंचे राम रहीम रहम मांग रहे हैं. राम रहीम के आंखों में आंसू हैं. अपने किए काम गिनाकर माफी मांग रहे हैं राम रहीम.
वकील की दलील है कि राम रहीम समाज सेवक हैं, इसलिए उन्हें माफी मिलना चाहिए.
राम रहीम के वकील रहम की मांग कर रहे हैं.
अपनी बातचीत में सीबीआई ने अधिकतम सजा की डिमांड की है.
अगर अधिकतम सजा मिली तो राम रहीम को 10 साल कैद या उम्रकैद मिल सकती है
कोर्ट में सजा पर बहस चल रही है. दोनों पक्षों को 10-10 मिनट का वक्त मिला. थोड़ी देर में होगी राम रहीम को सजा