डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर शुक्रवार को रेप के मुकदमे में दोषी करार दिया गया है. फैसला आने के बाद राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए हैं.
ऐसे में राम रहीम के समर्थकों की भीड़ गुरुवार से ही कोर्ट के बाहर जमा होनी शुरू हो गई थी. पंचकूला स्थित कोर्ट शुक्रवार को डेरा प्रमुख के खिलाफ साध्वी रेप केस में फैसला सुनाए जाने के बाद राम रहीम ने वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी. इसके बावजूद समर्थकों ने पंचकुला में जमकर उत्पात मचा रखा है.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा बहाल रहेगी. इससे पहले सूचना मिली थी कि गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में इंटरनेट व एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है. लेकिन इन क्षेत्रों में खतरा ना होने की स्थिति में फैसला बदल दिया गया है.
Mobile internet services to remain active in Gurgaon & Faridabad #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
हरियाणा व पंजाब पुलिस को आशंका है कि बाबा राम रहीम के समर्थक उपद्रव कर सकते हैं. खतरे को भांपते हुए पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अगले 72 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट व सभी तरह की डोंगल सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. पंचकुला कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
#Haryana Heavy security presence around Panchkula Court ahead of #RamRahimVerdict pic.twitter.com/qi0c6DDkyU
— ANI (@ANI) August 25, 2017
#Haryana Supporters of Gurmeet Ram Rahim Singh in #Panchkula ahead of verdict in rape case against him today #RamRahimVerdict pic.twitter.com/zSjrgzk2Kf
— ANI (@ANI) August 25, 2017
जिलाधीश प्रभजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए सिरसा शहर और नजदीकी गांव बाजेकां, शाहपुर बेगु तथा नेजियाखेड़ा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. इन आदेशों में जिलाधीश ने कहा है कि 24 अगस्त को रात्रि के 10 बजे के बाद उपरोक्त गांवों और सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सेना को बुला लिया गया है. इन आदेशों की कड़ाई से पालना की जाए. कर्फ्यू आगामी आदेशों तक जारी रहेगा.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कह दिया है कि जहां भी कर्फ्यू लगाने की जरूरत होगी पंजाब सरकार वो करेगी. हरियाणा में बस स्टैंड पर सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही रात को गांवों में जाने वाली बसों के 22 रूटों को भी बंद कर दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.