live
S M L

राम रहीम: रेप, हत्या से लेकर साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप

400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में भी सीबीआई कोर्ट में जांच चल रही है

Updated On: Aug 24, 2017 01:40 PM IST

FP Staff

0
राम रहीम: रेप, हत्या से लेकर साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप

सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह कई विवादों में घिरे रहे हैं. उनके खिलाफ कोर्ट में कई केस चल रहे हैं. इसके बावजूद उनके अनुयायियों में कोई कमी नहीं आई है. डेरा प्रमुख का प्रभाव बढ़ता ही रहा है. शाह सतनाम सिंह मस्ताना की विरासत को गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने कार्यकाल में कई गुना बढ़ा दिया. उन्होंने सर्वधर्म के प्रतीक के रूप में अपने नाम के साथ राम, रहीम, सिंह जोड़ा.

29 अप्रैल 1948 को तत्कालीन पंजाब के सिरसा में बलोचिस्तीनी साधू शाह मत्तन जी ने डेरा डाला, जो बाद में मस्ताना बाबा के नाम से जाने गए. उन्हीं ने अपने डेरे को सच्चा-सौदा का नाम दिया. उनका सूफी फकीर जैसा स्वभाव था. नतीजतन लाखों लोग उनसे जुड़ते चले गए. मृत्यु उपरांत 1960 में सतनाम सिंह डेरा प्रमुख बने. 13 सितंबर 1990 में गुरमीत राम रहीम ने गद्दी संभाली.

डेरे से जुड़े कई विवादों से भी गुरमीत राम रहीम ने सुर्खियां पाई. डेरे से जुड़े विवाद इस प्रकार से हैं.

सिखों के साथ संघर्ष

एक विज्ञापन में गुरमीत राम रहीम ने दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह की पोशाक पहनकर विवाद खड़ा कर दिया था. विवाद बढ़ता देख राम रहीम ने सर्वोच्च सिख बॉडी अकाल तख्त से माफी मांगी थी. इस मामले में 2009 में सिरसा और 2014 में बठिंडा कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया था.

साध्वी यौन शोषण मामला

एक गुमनाम पत्र के जरिए साध्वी ने डेरा प्रमुख पर यौन शोषण सहित कई संगीन आरोप लगाए थे. हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए सितंबर 2002 में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई ने 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल किया. डेरा प्रमुख को अदालत से जमानत तो मिल गई, लेकिन केस सीबीआई अदालत में चल रहा, जिसका फैसला अब 25 अगस्त को आना है.

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का मामला

सिरसा के सांध्य दैनिक के संपादक रामचंद्र छत्रपति पर 24 अक्टूबर 2002 को कातिलाना हमले का आरोप है. छत्रपति को घर से बुलाकर पांच गोलियां मारी गई थीं. साध्वी से यौन शोषण और रणजीत की हत्या पर खबर प्रकाशित करने के कारण हमला हुआ था. 21 नवंबर 2002 को छत्रपति की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई थी. ये केस भी कोर्ट में चल रहा है.

400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला

400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में भी सीबीआई कोर्ट में जांच चल रही है. डेरा प्रमुख पर आरोप है कि साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर उन्हें नंपुसक बनाया गया.

डेरे के पूर्व मैनेजर के लापता होने का मामला

डेरे के पूर्व मैनेजर फकीर चंद 1991 में गायब हो गए थे, हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि फकीर चंद को डेरा प्रमुख ने गायब कराया. यह मामला भी सीबीआई के पास जांच के लिए आया था.

धार्मिक भावना आहत करने के आरोप

पंजाब पुलिस ने डेरा प्रमुख के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में बठिंडा में मामला दर्ज किया था. खालसा दीवान और श्रीगुरु सभा बठिंडा के अध्यक्ष राजिंदर सिंह सिद्धू की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था.

(साभार: न्यूज़18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi