डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के दो मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. शुक्रवार को जेल के अंदर से राम रहीम को लेकर कुछ और जानकारी भी सामने आई है. रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा हुए एक कैदी ने राम रहीम के वहां बिताए गए पलों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं.
दरअसल शुक्रवार को स्वदेश किराड नाम के एक कैदी की जमानत हुई. स्वदेश पिछले 9 महीने से जेल में बंद थे. उन्होंने बताया है कि जैसे ही राम रहीम को बीस साल कैद की सजा सुनाई गई वो घुटनों के बल बैठ गया और रोकर कहने लगा- 'मुझे फांसी पर चढ़ा दो. मैं अब और नहीं जीना चाहता.'
The moment verdict was pronounced,#RamRahimSingh kneeled down&said "hang me,I don't want to live anymore": Swadesh Kirad,Sunaria jail inmate
— ANI (@ANI) September 1, 2017
इसके साथ ही स्वदेश किराड ने राम रहीम की दूसरी कई हरकतों के बारे में बताया है. किराड का कहना है कि वो जब से जेल में आया है दिन रात अपनेआप में बड़बड़ाता रहता है और कहता है कि रब्बा मेरा क्या कसूर है?
The day #RamRahimSingh was lodged in jail, he kept murmuring "rabba, mera kya kasoor hai?":Swadesh Kirad, Sonarial jail inmate (now on bail) pic.twitter.com/3ZW5R99t7G
— ANI (@ANI) September 1, 2017
स्वदेश किराड ने बताया है, 'मैं पांच दिन तक जेल में रहा मैंने देखा कि राम रहीम जेल के फर्श पर बैठ कर रोता रहता है. वो जेल में सिर्फ चाय, पानी और बिस्कुट ही खाता है. पूरे दिन खाना नहीं खाता और ना ही रात भर सोता है.'
स्वेदश ने बताया कि राम रहीम को कोई भी वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है. उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है, जैसा कि बाकी कैदियों के साथ किया जाता है.
He couldn't sleep the entire night. Also, there was no VIP treatment to #RamRahimSingh in jail, treated like every prisoner: Swadesh Kirad pic.twitter.com/lJ0JBjMR9S
— ANI (@ANI) September 1, 2017
दरअसल राम रहीम के जेल जाने के बाद हिंसा हुई थी. उसके अंधभक्तों ने राम रहीम के जेल जाने पर विरोध किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं स्वदेश ने बताया कि हिंसा में हुई मौतों से नाराज जेल में रह रहे बाकी कैदियों में काफी गुस्सा है. अगर राम रहीम को अलग नहीं रखा गया, तो वो राम रहीम पर कभी भी हमला कर सकते हैं.
Prisoners were angry due to violence that caused so many deaths. Had he not been kept separately, they would've attacked him: Swadesh Kirad
— ANI (@ANI) September 1, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.