live
S M L

रायन मर्डर केस: 'झूठा बयान देने के लिए बनाया गया दबाव'

आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार की बहन ने स्कूल पर पुलिस को घूस देने का भी आरोप लगाया है

Updated On: Sep 10, 2017 05:19 PM IST

FP Staff

0
रायन मर्डर केस: 'झूठा बयान देने के लिए बनाया गया दबाव'

रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. मृतक प्रद्यूम्न के माता-पिता पहले ही सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. अब आरोपी कंडक्‍टर अशोक कुमार के परिजनों ने भी रायन स्कूल और पुलिस पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है.

पंचायत ने क्या कहा

वहीं गांव की पंचायत भी कंडक्टर अशोक कुमार के साथ खड़ी है. पंचायत का कहना है कि अशोक को बेवजह फंसाया जा रहा है.

अशोक कुमार की बहन ने स्कूल पर पुलिस को घूस देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई को गलत बयान देने के लिए मजबूर किया गया. उसे बहुत पीटा गया. स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को घूस दी है’.

वहीं आरोपी के पिता ने कहा, ‘मेरा बेटा निर्दोष है. उसे फंसाया जा रहा है. ये सब स्कूल के कारण हो रहा है’.

मृतक प्रद्यूम्न की मां ज्योति ठाकर  क्या कहा

बता दें कि मृतक प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकर ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि कुछ न कुछ छिपाया जा रहा है. उन्होंने स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल और एक टीचर का नाम लेकर कहा था कि उन्हें जेल में बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि उनका बेटा बस से स्कूल नहीं जाता था. न कंडक्टर उसे और न ही वे कंडक्टर को जानता था. ऐसे में वो उसे क्यों मारेगा?

ज्योति ने सवाल किया, ‘स्कूल में ऐसा क्या हो रहा था जो नहीं होना चाहिए था? मेरे बेटे ने ऐसा क्या देख लिया जो उसे मार दिया गया’?

(साभार न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi