live
S M L

गुरुग्राम: लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाकर गनप्वॉइंट पर लूटा

कार रॉबरी की ये घटना तब हुई है, जब अभी एक दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने कार रॉबरी के एक गैंग पर कार्रवाई की है

Updated On: Feb 02, 2019 04:48 PM IST

FP Staff

0
गुरुग्राम: लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाकर गनप्वॉइंट पर लूटा

गुरुग्राम में कार रॉबरी का एक और केस सामने आया है. यहां चार लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने एक शख्स को लूट लिया. पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बुधवार को तब हुई, जब शक्ति पार्क कॉलोनी में रहने वाले विजय कुमार सिंह डीएलफ 2 में शाम साढ़े सात बजे के करीब घर जाने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहे थे.

तभी विजय कुमार सिंह के सामने एक कार आकर रुकी, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे. उन्हें लगा कि वो एक शेयर्ड कैब है, ऐसा सोचकर उसमें बैठ गए. थोड़ी दूर जाने के बाद गाड़ी में बैठे लोगों ने उनपर बंदूक तान दी. बदमाशों ने उनसे उनका फोन, मोबाइल और ज्वेलरी तो लूटी ही, एक एटीएम ले जाकर अकाउंट से 22,000 रुपए भी निकलवाए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उन्हें बादशाहपुर उतारकर गाड़ी भगा ले गए.

पीड़ित ने गुरुवार को इसकी शिकायत डीएलफ 2 पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. पुलिस ने उनकी शिकायत पर चारों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 379ए (छिनैती यानी स्नैचिंग) में केस दर्ज किया है.

कार रॉबरी की ये घटना तब हुई है, जब अभी एक दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने कार रॉबरी के एक गैंग पर कार्रवाई की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi