live
S M L

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, उग्र हुआ माहौल

अफरातफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी

Updated On: Feb 10, 2019 04:30 PM IST

FP Staff

0
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, उग्र हुआ माहौल

राजस्थान में बीते तीन दिनों से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन रविवार को उग्र हो गया. आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की पटरियों पर बैठे हैं. इसी में धौलपुर के दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई.

इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे यहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.

जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों ने दोपहर में धौलपुर शहर में आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए बैठक की. उसके बाद आंदोलनकारी दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए शहर के वाटरवर्क्स चौराहे पर एकत्र हो गए. इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इस बीच आंदोलनकारियों की भीड़ की ओर से पथराव हो गया. अफरातफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी. मामला अनियंत्रित होता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.

गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi