live
S M L

गुजरात: पत्नी को मारकर, बेटों को घायल कर सिरफिरे शख्स ने की खुदकुशी

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर अपने दो नाबालिग बेटों को पर भी हमला बोल दिया. तीनों को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया

Updated On: Jan 20, 2019 05:30 PM IST

Bhasha

0
गुजरात: पत्नी को मारकर, बेटों को घायल कर सिरफिरे शख्स ने की खुदकुशी

गुजरात के वडोदरा में 35 साल एक शख्स ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी और अपने दो मासूम बेटों को घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के कर्जन तहसील में मियागाम गांव में हुई. कर्जन तहसील वडोदरा से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है.

मियागाम थाना के सब-इंस्पेक्टर आर.जी देसाई ने बताया, ‘बलवंत रेपालसिंह सिंधा ने पहले तो अपनी पत्नी दक्षा पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर अपने नाबालिग बेटों अजय और चेतन को भी घायल कर दिया. दोनों बच्चे अपनी मां को बचाने के लिए बीच-बचाव कर रहे थे, लेकिन हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी हालत में तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.’

अजय और चेतन को वडोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है.

देसाई ने बताया, ‘सिंधा का शव कर्जन रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिला था. वो एक चलती ट्रेन के आगे कूद गया था. हमने मिले उसके फोन के सिम कार्ड, टैटू और साइकिल से उसकी पहचान की. इसी साइकिल से वो घटनास्थल पहुंचा था.’

उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 18 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और दंपति के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi