live
S M L

गुजरात: वडोदरा में नहीं खा सकेंगे पानी-पुरी, फेंके गए 4 हजार किलो गोलगप्पे

नगर पालिका का कहना है कि गोलगप्पे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता.

Updated On: Jul 27, 2018 04:13 PM IST

FP Staff

0
गुजरात: वडोदरा में नहीं खा सकेंगे पानी-पुरी, फेंके गए 4 हजार किलो गोलगप्पे

गुजरात के वडोदरा में रहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. नगर पालिका ने पानीपुरी(गोलगप्पा) पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक नगर पालिका ने मॉनसून की वजह से यह कदम उठाया है क्योंकि इस मौसम में खाने-पीने की चीजों से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पालिका ने बताया कि वडोदरा में पानी-पूरी खाने की वजह से लोगों को टाइडफाइड, पीलिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारियां हो रही थीं.

इसी वजह से नगर पालिका ने कई ऐसी जगह छापे मारे जहां पानी-पुरी तैयार की जाती है. वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने हजारों किलो ऐसी वस्तुओं को फेंक दिया जिन्हें पानी-पुरी बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. नगर पालिका ने करीब 50 जगहों पर छापा मारा और करीब 4 हजार किलो गोलगप्पे, 3500 किलो आलू और काबुली चना और 1200 लीटर पानी को फेंक दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi